सामुदायिक शौचालय पर लटकते ताले से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

Getting your Trinity Audio player ready...

सामुदायिक शौचालय पर लटकते ताले से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

बलरामपुर (डॉक्टर संजय शुक्ला पथिक)

विकासखंड तुलसीपुर के प्रेमनगर मधुर हवा गांव में खुले में शौच जाने को ग्रामीण मजबूर हैं। ग्राम पंचायत में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने ताला लटकने वाले सामुदायिक शौचालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया है। इसके बाद जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन में ग्रामीण विकास चंद्र मिश्र सुरेश सोनकर सहदेव बर्मा नान बाबू वीरेंद्र कुमार मोहम्मद जाहिद मोहम्मद अशरफ मुन्ने खां राम अभिलाख अनुज रामकुमार अयोध्या प्रसाद व रामसूरत आदि ने कहा कि सामुदायिक शौचालय में निर्माण होने के बाद से ताला लटक रहा है। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लाखों रुपए की लगी लागत का लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गांव के लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। सामुदायिक शौचालय की देखरेख करने के लिए महिला संविदा कर्मी की तैनाती की गई है लेकिन इसके बाद भी ताला लगा रहता है। इन लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ताला खुलवा कर गांव वालों के लिए सामुदायिक शौचालय का संचालन शुरू कराया जाए। दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाए। ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र ने बताया कि सामुदायिक शौचालय की देखरेख के लिए संविदा कर्मी शांति देवी की तैनाती की गई है लेकिन बार-बार कहने के बाद भी सामुदायिक शौचालय का ताला नहीं खोल रही हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है मौके पर जाकर जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *