बेसिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण निपुण भारत लक्ष्य को सफल बनाने हेतु किया अपील

Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को माननीय मंत्री बेसिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश श्री संदीप सिंह जी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बकराबाद विकास क्षेत्र सिरकोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, बाला पेंटिंग, सांप सीढी चबूतरा, टी0एल0एम0, आदि का अवलोकन करते हुए विज्ञान प्रयोगशाला, आईसीटी कक्ष, तथा बच्चों की संचालित कक्षाओं में बच्चों से विविध तरह के प्रश्न पूछें, जिसका बच्चों ने सार्थक जवाब दिया। इस पर मंत्री जी ने प्रसन्नता जाहिर की। शिक्षा के महत्व को बच्चों में साझा किया। माननीय मंत्री जी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि निपुण भारत लक्ष्य को 2025 शब्द तक अनिवार्य रूप से हासिल करें एवं जनपद को निपुण जनपद बनाते हुए प्रदेश को पूरे भारत में सबसे पहले निपुण प्रदेश बनाने में सहयोग प्रदान करें। माननीय मंत्री जी का स्वागत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल जी तथा विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष व मंत्री गण द्वारा भी माल्यार्पण कर माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जनपद के ए आर पी, एसआरजी, बकराबाद गांव के ग्राम प्रधान जी, गणमान्य शिक्षक, शिक्षिकाएं पत्रकार बंधु एवं गांव के नागरिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *