कुशल चिकित्सक व मिलनसार के रुप में आसपास के जिलों में प्रसिद्ध है अमानीगंज स्थित अमर अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर अरविंद खरे

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या) किसी ने सही कहा है कि अगर इस धरती पर दूसरा भगवान कोई है तो वह चिकित्सक है।जो किसी भी प्राणी का इलाज कर उसे नया जीवन देने का काम करते हैं।उसी में कुछ चिकित्सक ऐसे भी होते हैं तो एक चिकित्सक होने के साथ साथ साथ मित्र, समाजसेवी व मिलनसार होते हैं।उसी में एक नाम अयोध्या जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में अमानीगंज स्थित अमर हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर अरविंद खरे व उनकी टीम है।मालूम हो कि इस हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर अरविंद खरे विगत कई वर्षो से जहां एक ओर अपने चिकित्सा से मरीजो को स्वस्थ्य कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं वही कोरोना काल में उन्होंने व उनकी टीम ने कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया।जिसमें इनके साथ साथ इनकी पुत्री व शहर की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर आरुषि खरे,अमर हास्पिटल की प्रबंध निदेशक साधना खरे सहित उनकी टीम ने अपना सराहनीय योगदान दिया।जिसके चलते उन्होंने कोरोना काल में कई मरीजों को बचाने का काम किया। इसी तरह इनके अस्पताल में आज तक कोई भी मरीज आया वह डाक्टर अरविंद खरे व उनकी टीम द्वारा किये गये इलाज से ठीक होकर ही गया।जिसके चलते यहां पर आने वाले मरीज व उनके तीमारदार उनके द्वारा किए गए इलाज पर तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं।एक खास मुलाकात में अमर हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर अरविंद खरे ने बताया कि चिकित्सा एक ऐसा पेशा है जहां पर परोपकार व मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज करना होता है। इसके साथ ही साथ एक चिकित्सक व मरीजों के साथ साथ उनके तीमारदार से मित्रवत व्यवहार भी होना चाहिए। जिससे मरीज व उनके तीमारदार को यह लगे कि चिकित्सक उसके मरीज का सही इलाज कर रहा है।रही बात ठीक होने की वह सब ईश्वर के हाथ में रहता है हम सब केवल एक चिकित्सक होने का फर्ज निभाने का काम करतें हैं।कुल मिलाकर अमर अस्पताल अमानीगंज के डायरेक्टर डाक्टर अरविंद खरे,उनकी बेटी डाक्टर आरुषि खरे व अमर अस्पताल की प्रबंध निदेशक साधना व उनके टीम के कार्यों की सराहना सिर्फ अयोध्या जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलो में भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *