Getting your Trinity Audio player ready...
|
डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक कामयाब फिल्म निर्देशक एवं चर्चित समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। हाल के दिनों में डॉ कृष्णा चौहान भगवद गीता का वितरण अभियान छेड़ रखा है। कर भला तो हो भला जैसी ईमानदार सोच रखने वाले डॉक्टर कृष्णा चौहान पिछले पांच सालों से कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवद गीता का वितरण करते आ रहे हैं। इस साल भी उन्होंने कई लोगों को भगवद गीता वितरित की और यह सिलसिला उनका अनवरत जारी है। डॉक्टर कृष्णा चौहान का मानना है कि उनसे जितना हो सके वो लोगों की मदद करते रहेंगे क्योंकि मानव सेवा ही परम धर्म है। डॉक्टर कृष्णा चौहान आगे कहते हैं कि अच्छा काम करते रहिए ऊपर वाला एक न एक दिन आपको आपके कर्मों का फल जरूर देगा।गोरखपुर यूपी के मूल निवासीडॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है। डॉ कृष्णा चौहान की नवीनतम म्यूजिक वीडियो ‘जिक्र तेरा’ रिलीज हो चुकी है। कृष्णा चौहान प्रोडक्शन के बैनर तले डॉ कृष्णा चौहान द्वारा बनाई जा रही थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ का मुहूर्त हाल ही में सम्पन्न हुआ है। इस फिल्म में नवोदित कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय