Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुरादाबाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बांबे अटैची के शोरूम और बुधबाजार चौकी के सामने इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, मीडिया के सामने पेश किए जाने वाले आरोपी अक्सर खुद को बेगुनाह बताते हैं, लेकिन बुधवार को आरोपी बब्बन और विकास उर्फ जबर सिंह ने दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल करते हुए सभी को हैरान कर दिया। चोर बोले हम पूरी ईमानदारी के साथ चोरी करते हैं। दुकान में पैसे के अलावा किसी सामान को हाथ तक नहीं लगाते। दुकानदार ने अस्सी हजार रुपये गलत बताए हैं। पंद्रह हजार रुपये ही मिले थे। अगर इतनी रकम मिल जाती तो हम मसूरी की सैर करने चले जाते। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 31 अगस्त को बांबे अटैची के शोरूम के ताले तोड़कर 80 हजार रुपये की नकदी चोरी की थी। इससे 17 अगस्त को बुधबाजार चौकी के सामने इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेता ने एक लाख 70 हजार रुपये की नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों घटनाओं को एक ही अंदाज में अंजाम दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की फुटेज खंगाली। जिसके आधार पर कटघर के गोविंद नगर देहरी गांव निवासी विकास राज उर्फ जबर सिंह और मैनाठेर के नूरपुर निवासी बब्बन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 16800 रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में बताया कि वह ई रिक्शा से ऐसी दुकानों की रेकी करते हैं। जिन दुकानों के शटर में सेंटर लॉक नहीं होता है। उन्हें टारगेट बना लेते हैं। एएसपी सागर जैन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मात्र पांच सेकेंड में शटर का ताला तोड़ देता है। बुधवार शाम दोनों चोरों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।