Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ के गोमती तट पर स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में ईंट मार कर एक युवक ने शनिदेव की मूर्ति खंडित कर दी और ध्वज तोड़ दिया। लोगों के विरोध पर वह अभद्रता करने लगा। हालांकि, भीड़ ने उसे जमकर पीट दिया।
इस बीच मंदिर के अध्यक्ष डॉ. विवेक तांगड़ी पहुंचे उन्होंने आरोपी को छुड़ाया और चौक पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक से पूछताछ की जा रही है। उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने आक्रोश व्यक्त किया है।
बुधवार की रात एक युवक शनिदेव की मूर्ति के पास आया और ईंट से प्रहार कर दिया। वहां मौजूद लोगों के आपत्ति जताने और नाराजगी दिखाने पर युवक उनसे भिड़ गया। जिस पर धक्कामुक्की हुई और लोगों ने युवक को पीट दिया काफी देर तक हंगामा होता रहा।
मामले की जानकारी पर मंदिर के अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को छुड़ाया। उन्होंने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
डीसीपी एस चिनप्पा ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में एक युवक द्वारा दो मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई है। उस व्यक्ति को तत्काल मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी का कहना है कि मेडिकल परीक्षण में युवक नशे की हालत में पाया गया।
उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों द्वारा अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है। मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।