पेंशनर्स अपनी मांगों को लेकर 17अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में करेंगे प्रदर्शन

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जनपद अध्यक्ष सी० बी 0सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि प्रान्तीय बैठक में शासन स्तर पर पेंशनर्स की लम्बित उन्नीस सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में प्रदेश के जनपद मुख्यालय पर17अक्टूबर को बिरोध प्रर्दशन कर मा0मुख्यमन्त्री जी को जिला धिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा। इसके साथ ही पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय कैशलेश चिकित्सा कार्ड के लिए जो आनलाइन आवेदन किए हैं,वह सभी साथी, प्राप्त होने वाले मैसेज को समय समय पर चेक करके आवश्यकता नुसार के 0वाई0सी कराकर कार्ड डाउनलोड कर लें। कोई असुविधा होने पर संगठन कार्यालय में संपर्क करें।
वैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने संगठन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए पेंशनर्स हितों के लिए चलाए जाने वाले हर संघर्ष में सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक को मुख्यरूप से सर्वश्री कंचन सिंह, के के त्रिपाठी,डी0के0सिह, राम अवध लाल, कामता प्रसाद गुप्ता,, सत्यवती, मुरली सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, ओंकार मिश्रा, श्याम बिहारी सिंह, यदुनाथ यादव, रमेश,बी वी सिंह, हीरालाल पाण्डेय,मो0जावेद अंसारी, ओमप्रकाश सिंह,राजवली यादव जिला मंत्री,ठाकुरी यादव,राम आश्रय , सुक्खू राम,ई0पी केसिह,मुकून्दलाल उपाध्याय आदि ने सम्बोधित करते हुए शासन स्तर से पेंशनर्स समस्याओं के प्रति उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी प्रर्दशन को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन बरिष्ठ उपाध्यक्ष आर पी सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *