Getting your Trinity Audio player ready...
|
CO सगड़ी और जीयनपुर कोतवाल का दीपवाली मनाने का अलग अंदाज
गरीब बच्चो के बीच दीपावली मनाने पहुंची क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह ,जीयनपुर कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डेय ने बच्चों में बांटी मिठाईयां।
सदैव अपने नेक कार्यों द्वारा चर्चे मे रहते है CO सगड़ी सौम्या सिंह और जीयनपुर कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डेय
सगड़ी- आजमगढ- सगड़ी क्षेत्राधिकारी सौम्या सिंह सराय सागर मालटारी के खेल मैदान के पास वर्षो से झोपड़ी डाल कर रह रहे गरीब बांस फोर बस्ती में रविवार को जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे एवं हम राहियों के साथ हाथों में फुलझड़ी एवं मिठाई लेकर पहुंची और बच्चों के साथ अधिकारियों ने दीपावली मनाई। इस दौरान मिठाई का पैकेट और फुलझड़ी देख कर गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे ।इन गरीब बच्चों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोगों ने फुलझड़ी और मिठाई पाकर बहुत खुश हुए ।इस दौरान बस्ती की महिलाएं और बच्चे सहित अन्य लोग इस तरह से पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर उनसे अपना दुख दर्द बयां करते हुए भाउक हो उठे।क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह ने कहा कि ऐसे गरीब बच्चों के बीच जाकर दीपावली मनाना बहुत अच्छा महसूस होता है और गरीबो की मदत करने से बेहतर कुछ भी नही है। वही जीयनपुर कोतवाल ने कहा कि गरीब बच्चों में मिठाईयां बांटकर मुझे बड़ा अच्छा लगा कि हम लोगों के साथ-साथ यह लोग भी अपने घरों की दिवाली अच्छे से मना सके।
रिपोर्ट नीतीश जायसवाल सगड़ी