2022 में पुलिस ने 4434 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, थानेवार आंकड़े भी किए गए जारी

Getting your Trinity Audio player ready...

नए साल की शुरूआत के साथ ही पुलिस महकमा एक के बाद एक कर वर्ष 2022 का लेखाजोखा प्रस्तुत कर रहा है। इसी के तहत बुधवार को एसपी अनुराग आर्य ने पूरे साल किए गए गिरफ्तारियों का विवरण प्रस्तुत किया। एसपी के आकड़ों के अनुसार 2022 में सर्वाधिक 290 अभियुक्तों की गिरफ्तारी देवगांव कोतवाली पुलिस द्वारा की गई। वहीं सबसे कम 19 की गिरफ्तारी तहबरपुर पुलिस ने किया। वहीं अपराध के आधार पर गिरफ्तारियों की बात की जाए तो सर्वाधिक 954 आबकारी व एनडीपीएस के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वर्ष 2022 में पुलिस महकमा अपराध पर लगाम लगाने की कवायद में लगातार जुटा रहा। डकैती, लूट, हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो सहित दुष्कर्म, दहेज हत्या, गैंगेस्टर, हत्या के प्रयास, नकबजनी, चोरी, गौवध, अपहरण, 07 सीएल एक्ट, धोखाधड़ी व 409 भादवि, पुलिस मुठभेड़, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट तथा अन्य अपराधों पर लगाम की कवायद में पुलिस लगातार प्रयास में जुटी रही। पूरे साल में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग द्वारा इन सभी अपराधों में अपराधियों की नकेल कसने की कवायद पुलिस जुटी रही। जिसका परिणाम रहा कि कुल 4434 अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस ने किया।

आबकारी व एनडीपीएस में हुई सर्वाधिक गिरफ्तारियां
एसपी अनुराग आर्य द्वारा बुधवार को प्रस्तुत किए गए आकड़ों के अनुसार 2022 सर्वाधिक 954 लोगों की आबकारी व एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तारी की गई। डकैती में वांछित सात तो लूट में वांछित 100 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। हत्या के मामलों में 128 अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे पुलिस ने भेजा। दुष्कर्म में 98 तो पाक्सो सहित दुष्कर्म में 108 को जेल की सलाखों के पीछे पुलिस ने भेजा। दहेज हत्या के मामलों में 61 की गिरफ्तारी की गई। गैंगेस्टर में वांछित 335 अभियुक्त पकड़े गए। धारा 304/306/307/308 में कुल 404 को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेजा। नकबजनी व चोरी के मामलों के 364 आरोपी जेल भेजे गए। गौवध के मामले में 146 का चालान कर जेल भेजा गया। अपहरण के मामलों में 204, 07 सीएलए एक्ट में 32, धोखाधड़ी व 409 भादवि में 150 अभियुक्त जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे। मुठभेड़ में 100, आर्म्स एक्ट में 466 व अन्य अपराधों में 677 की गिरफ्तारी की गई।

थानावार आकड़ों में देवगांव अव्वल, तहबरपुर फिसड्डी
एसपी द्वारा प्रस्तुत थानावार आकड़ों में देवगांव कोतवाली पुलिस सर्वाधिक 290 अपराधियों की गिरफ्तारी कर शीर्ष पर रहा तो वहीं तहबरपुर मात्र 19 अपराधियों को 2022 में जेल की सलाखों के पीछे भेज कर फिसड्डी साबित हुआ। रौनापार थाना पुलिस ने 288, जीयनपुर कोतवाली पुलिस 268, गंभीरपुर पुलिस ने 255, शहर कोतवाली व रानी की सराय पुलिस ने 234, बरदह थाना ने 227, सिधारी ने 222 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने 186, पवई थाना पुलिस ने 178, मुबारकपुर ने 177, बिलरियागंज ने 175, दीदारगंज पुलिस ने 171, जहानागंज ने 163, महराजगंज व अतरौलिया ने 156, सरायमीर ने 156, निजामाबाद ने 143, अहरौला ने 132, मेंहनगर ने 108 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। तरवां थाना द्वारा 108, कंधरापुर द्वारा 103, कप्तानगंज द्वारा 94 व मेहनाजपुर थाना द्वारा 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *