Getting your Trinity Audio player ready...
|
कार्यालय प्रतिनिधि भदोही : आज डीघ ब्लाक के डीध गांव में 18 57 के सैनिक विद्रोह के महानायक अमर शहीद रजपाल सिंह का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया श्रद्धांजलि देने पहुंचे जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा आज ऐसे ही देश के लिए बलिदान देने वालों की वजह से हम लोग खुले आसमान के नीचे आजादी के साथ जी रहे हैं
जिला पर्यटन अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा शहीदों को नमन करना हमारे लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है
ब्लाक प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहा हमें गर्व है कि हमारे डीघ की धरती से लोग शहीद हुए और यह शहीदों की धरती है
मौके पर शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र डॉ रामेश्वर सिंह को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया
डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे जनपद के 35 लोगों को गोपीगंज के शाही मार्ग पर 18 57 में कच्ची फांसी दे दी गई थी हमारे देश में अंग्रेजो के खिलाफ जब आंदोलन शुरू हुआ तो भदोही वह पहला जनपद रहा जहां जन आंदोलन की शुरुआत हुई और सैनिक विद्रोह करने वाला पहला वीर सैनिक रजपाल सिंह भदोही के ही धरती से था
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से राजेश सिंह उपेंद्र सिंह सुरेंद्र कुमार कवि जी धनराज निषाद गंगाधर यादव कमलेश उपाध्याय राजेन्द्र मिश्रा आदि रहे