Getting your Trinity Audio player ready...
|
कार्यालय प्रतिनिधि भदोही: – ‘’उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ के अंतर्गत कारपेट एक्सपो मार्ट भदोही में ‘जनपद स्तरीय निवेश कुंभ’ के दूसरे दिन का आयोजन मा0 विधायक भदोही जाहिद बेग, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। लखनऊ में आयोजित ‘’उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।’
भदोही में जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के तहत अबतक 115 उद्यमियों द्वारा लगभग 1500 करोड़ रू0 का निवेश का प्रस्ताव दिया गया, जिसमे लगभग 15000 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है। आज समिट के दौरान 02 इकाइयों- मे० संतोष कुमार तिवारी रू0 10 करोड़़, रिसार्ट, ,मे० दिनेश कुमार तिवारी रू0 10 करोड, रिसार्ट, के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू उद्यमियों को मा0 विधायक भदोही व पुलिस अधीक्षक के हाथों वितरित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा उद्योग व रोजगार को बढ़ावा देने के दृष्टिगत शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।
भदोही में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 विधायक भदोही जाहिद बेग द्वारा नये निवेश करने वाले उद्यमियों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में अवगत कराया गया तथा निवेश करने वाले उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि भयमुक्त होकर जनपद भदोही में निवेश करें, उन्हें शासन व प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद भदोही में नये निवेशकों के लिए नये क्षेत्र व नये अवसर है। जहॉ वे उद्योग स्थापित कर सफलता के नये कृतमान गढ़ सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपराध मुक्त व भयमुक्त, स्वस्थ्य वातावरण के दृष्टिगत जनपद भदोही में निवेशकों को सुरक्षात्मक, अनुकूल महौल उपलब्ध है। जिससे उद्यमियों एवं उद्यम प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए नई ऊचाईयों को छू सकते है। वर्तमान प्रवेश में निर्यातकों, निवेशकों, व्यापारियों को कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोई भी समस्या जनपद में नही है।
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने निशकों को बताया कि उद्यम स्थापित करने हेतु समस्त आवश्यक एन0ओ0सी0/लाइसेंस सिंगल विडों के तहत निवेश मित्र पोर्टल के द्वारा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की सुगमता के लिए उत्तर प्रदेश सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम एक्ट 2020 के अन्तर्गत 72 घण्टे में उद्योग लगाने की अनुमति दी जा रही है। भदोही में निवेश के सुनहरे अवसर के रूप में यू0पी0 सिडा द्वारा ग्राम कधियां में विकसित विशेष आर्थिक जोन/सेज में कुल 264 बीघा जमीन नये निवेश करने वाले उद्यमियों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नई सम्भावनाओं के साथ भदोही संवर रहा है। पर्यटन अधिकारी राजेश भारती द्वारा जनपद में पर्यटन के नये आयामो पर बल दिया गया। उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा द्वारा निवेश करने वाले उद्यमियों को तथा पूर्व में संचालित ईकाईयों के लिए आवश्यक अनापत्ति/सहमति प्रमाण पत्र विभिन्न विभागों से ऑनलाईन प्राप्त करने के सम्बन्ध में निवेश मित्र पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया। जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर सम्भव उनके समस्याओं का निराकरण करते हुये प्रशासनिक मदद की जायेगी। उन्होने कहा यदि उद्यमी अपना स्वंय का इंडस्ट्रियल एरिया का विकास करना चाहते है तो जहां वे जमीन क्रय कर अपना एरिया बनायेंगे वहां पर जिला प्रशासन के द्वारा सड़क, बिजली, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाये मुहैया कराकर उस क्षेत्र को विकसित कराया जायेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के कम्पोटित विद्यालय मिसिरपुर, भिखारीपुर द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाते हुए मन मोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। जिसपर मा0 विधायक भदोही ने प्रसन्न होकर उन्हें पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। सूचना विभाग के कलाकारों द्वारा सरकार की आत्मनिर्भर भारतएवं जी-20 विषयक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवत कुमार सिंह द्वारा निवेश के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भारती द्वारा विस्तार से टूरिज्म पालिसी के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया गया। टूरिज्म सेक्टर में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सूचना विभाग के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार के रोजगारपरक योजनाओं ,जी -20 आदि का प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कोई भी उद्योग स्थापित करने से पहले मन को केंद्रित करें और नकारात्मक सोच को निकाल फेंको और लक्ष्य बनाकर अर्जुन की तरह लग जाए सफलता निश्चित है, मौके पर राजेश प्रताप सिंह सहित अन्य सम्मानित गण छात्र/छात्राए उपस्थित रहें।