Getting your Trinity Audio player ready...
|
आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपीता जी के पावन कर कमलों द्वारा ‘अमृत प्रोजेक्ट’,स्वच्छ जल – स्वच्छ मन का शुभारंभ ‘ यमुना उठ’ ( एम.टी.ओ.) से किया गया। इसके साथ ही सतगुरू माता जी की पावन कृपा से भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 730 शहरों में 1100 से अधिक स्थानों पर इस परियोजना का भव्य आयोजन किया गया। बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा ये आयोजन किया गया।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का उद्घाटन करते हुए, जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें यह जल अमृत के रूप में दिया है, हम सबका कर्तव्य है कि इसे इसी तरह संभालें। साफ पानी के साथ रहना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी भावना से हम सबके लिए परोपकार का यह काम करते हैं।
इस प्रोजेक्ट के तहत मुंबई से सटे मीरा भायंदर के उत्तन समुंदर किनारे पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें 600 से ज्यादा सेवाकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मीरा भायंदर नगर निगम आयुक्त दिलीप ढोले सहित उपायुक्त रवि पवार, उपायुक्त शरद नानेगांवकर व मीरा भायंदर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और मिशन के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही स्वयं अपने हाथों से सफाई कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुए दिलीप ढोले नें कहा कि निरंकारी मिशन और उनकी समाज के प्रति सेवा लगन को देखते हुए हमे बहुत खुशी हुई है, आज जो मिशन ने ये अभियान चलाया है इनका धन्यावाद करते है और सभी ऐसे अच्छे कार्यों के लिए उनका पूरा सहयोग किया जाएगा l वही जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने भी मिशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन जैसी संस्थाओ की समाज मे बहुत जरूरत है, उन्होंने ने कहा हम निरंकारी मिशन के साथ हमेशा सहयोग करेंगे l इसके अलावा मुंबई के ठाणे और उरण में करीब 50 जगहों की सफाई की गई जिसमें समुद्र तट, झील, तालाब आदि शामिल है। उल्लेखनीय स्थानों में दादर शिवाजी पार्क चौपाटी, हिंदुजा अस्पताल चौपाटी, मगदुम शाह बाबा दरगाह बीच, जॉगर्स पार्क से खारदंडा, जुहू बीच से गोदरेज बंगला बीच, जुहू कोलीवाड़ा से जुहू बीच, बीच साही, सावा जेही, इंदु मिल चौपाटी, गणेश विसर्जन तालाब, मिठागर शामिल हैं। (मुलुंड) छत्रपति शिवाजी तालाब, भांडुप, भांडुपेश्वर तालाब, कांजुरमार्ग, छोटा कश्मीर तालाब (अरे कॉलोनी)। बुजाले ताल चिंचोली, मलाड, लोटस लेक, मालवणी, भुजाले तालाब, चिंचोली मलाड, के साथ थाने, नवीं मुंबई के कई इलाक़ों मे ये अभियान चलाया गया l