Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस0 के0 डी0 न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग इन्सिटट्यूट नेें लखनऊ में अपना परचम लहराने के बाद बाराबंकी मे किया नई शाखा का शुभारम्भ।
एस के डी न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग लखनऊ ने इसी वर्ष अपने 38 वर्ष पूरे किये है। यह एस के डी सिंह चेयरमैन एवं निदेशक मनीष सिंह की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है। इन विगत वर्षों में संस्था द्वारा हज़ारो बच्चों ने डाक्टर एवं इंजीनियर बनकर अपने शहर एवं देश का नाम रौशन किया है। इसी क्रम में आज बढेल चौराहे बाराबंकी में अपनी नयी शाखा का शुभारम्भ किया। यहाँ बाराबंकी व आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिये और अधिक कोर्सेज उपलब्ध कराये गये हैं। कक्षा-9 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिये नीट (मेडिकल) व जेईई (इंजीनियरिंग) की तैयारी के लिए फाउन्डेशन क्लासेज चलेंगी साथ ही बारहवीं पास छात्रों के लिए भी कोचिंग रहेगी। छात्रों के लिए 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप का भी आफर दिया जा रहा है। संस्था के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत एवं पूर्व विधायक अरविन्द सिंह गोप तथा चैयरमेन (एस.के.डी. ग्रुप) एस.के.डी.सिंह , निदेशक (एस.के.डी. ग्रुप) मनीष सिंह एवं क्लीनिकल निदेशक (एस.के.डी. हास्पिटल) डा. आशीष सिह उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के निदेषक मनीष सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर क्षेत्र के छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके व भविष्य में हमारी संस्था होनहार डॉक्टर व इंजीनियर अधिक से अधिक बना सके, इसके लिये हमने वेल एजूकेटेड व अनुभवी फैकल्टी का चयन किया है एवं हमारे पुराने व अनुभवी शिक्षकों विशेष कर एस. के. डी. सिंह (चेयरमैन) का निर्देशन सभी बच्चों को लगातार मिलता रहेगा है। शिक्षा के क्षेत्र में एस0 के0 डी0 ग्रुप गत 38 वर्षों से निरन्तर प्रयत्नरत है व आगे भी रहेगा।
अरविन्द सिंह गोप ने एस.के.डी. कोचिंग को छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने एवं नये शाखा के उद्घाटन के लिए शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम में संस्था के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं स्टॉफ उपस्थित रहे। शाखा का उद्घाटन चेयरमैन सर ने रिबन काट के किया। लखनऊ की भांति इस शाखा का उद्देश्य बाराबंकी एवं आसपास के क्षेत्रों के छात्रों के भविष्य उज्जवल बनाने की लिए ही किया गया है।
इस शाखा के द्वारा छात्र नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवी के साथ मेडिकल एवं जैई की पढ़ाई कर सकेंगे जो सही मार्गदर्शन पाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाकर अपने परिवार शहर एवं राष्ट्र का नाम ऊँचा कर सकेंगे।