Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नई दिल्ली। सुखमनी सेवा ट्रस्ट के अथक प्रयासों से तीसरी बार लावारिस अस्थियों का हरिद्वार गंगा जी में किया सामूहिक विसर्जन जिसमें भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला को भी इस पुण्य कार्य करने का ट्रस्ट की अध्यक्षा बहन रोशनी रहेजा जी के माध्यम से सौभाग्य प्राप्त हुआ 11 मई 2023 राजू रहेजा जी ने सवेरे रेवाड़ी हरियाणा और गुरुग्राम के श्मशान घाट उनसे काफी समय से पड़ी लावारिस अस्थियों को छोटा हाथी टेम्पो में भरकर हरिद्वार ले जाया गया व अन्य सुखमनी सेवा ट्रस्ट की टीम टेंपो ट्रैवलर में हरिद्वार पहुंचकर विधि विधान से सभी अस्थियों का विसर्जन किया घाट के पुरोहितो ने भी पूरा योगदान दिया व सभी ने गंगा मैया से अरदास की इनको अपनी शरण मे ले और मोक्ष प्राप्त हो इस पुण्य कार्य में हिंदू ,मुस्लिम और सिख सभी ने मिलकर विसर्जन किया खोसला जी ने बताया कि हम सबको राष्ट्रीय जनहित के कार्य करने चाहिए इसे कोई नहीं देखता उसे हम सबको मिलजुल कर करना चाहिए ट्रस्ट की अध्यक्षा रोशनी रहेजा जी ने कहा कि यह कार्य करके मुझे बहुत ही अच्छा महसूस होता है यह कार्य आप सभी के सहयोग से ही सफल होते हैं जिसकी प्रेरणा आदरणीय करोना योद्धा पदम श्री डॉ जितेंद्र सिंह शंटी जी से मिली और यह हम तीसरी बार लावारिस अस्थियों के विसर्जन के लिए आए हैं और अन्य श्मशान घाटों से भी राज राजू रहेजा जी की बात हो रही है और शीघ्र ही पुणे हम लावारिस अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार आएंगे जो भी इस पुण्य कार्य का भागी बनना चाहता है उनका स्वागत है इस पुण्य कार्य में साथ रहने वाले राजीव जोली खोसला ,डॉ नदीम अहमद जी ,अशोक कपूर जी, राजू रहेजा जी, विनोद गुप्ता जी, गोपाल कृष्ण खंडेलवाल जी, रोशनी रहेजा जी, मंजू चौधरी जी ,लता जी, परमजीत कौर जी ,रूबी जी ,देवेंद्र कौर जी, शालिनी जी व अन्य कई सदस्यों ने किसी ना किसी रूप में अपना समर्थन दिया हम आशा करते हैं कि आप भी इस कार्य को मिलजुल कर करें राष्ट्र हित के लिए।