“एक कदम सुपोषण की ओर”अभियान को लेकर सीएमओ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न : सात जून से छः जुलाई तक चलेगा यह अभियान 

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।07 जून 2023 से 06 जुलाई 2023 तक चलेगी।अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ डॉ अजय राजा की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग अन्य सहयोगी संस्थाओं की संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई।कार्यशाला में इस अभियान के संबंध में सीएमओ डॉ अजय राजा ने कहा कि‌ महिलाओं एवम बच्चों के स्वास्थ्य एवम पोषण की स्थिति अत्यन्त ही चिंताजनक है जबकि सरकार द्वारा वर्ष 2022 में गर्भवती और धात्री महिलाओ के बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि योगी सरकार द्वारा जनपदों में किए गए अनुश्रवण में पाया गया कि अभी भी गर्भवती व धात्री महिलाओ और सैम से ग्रसित बच्चों को निर्धारित मात्रा में दवाईयां देने के साथ साथ इन गोलियों के सेवन के तरीके एवम पोषण परामर्श संबंधी सेवाओं लाने की अधिक आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां जैसे सैम से ग्रसित बच्चों का चिकित्सीय प्रबंधन,गर्भावस्था के दौरान वजन में वृद्धि की जांच तथा एमसीपी कार्ड में सही स्थान अंकित करना आदि जैसे कार्यों को भी गुणवत्तापरक बनाने की आवश्यकता है।इस अभियान में प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिला तक फॉलिक एसिड, आयरन फॉलिक एसिड, कैल्शियम और एलबेंडाजोल की उपलब्धता व सेवन एवम प्रत्येक सैम से ग्रसित बच्चों तक अमॉक्सीसिलीन, फॉलिक एसिड, आईएफए सीरप,एलबेंडाजोल, विटामिन ए एवम मल्टीविटामिन की उपलब्धता व सेवन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से सप्लाई चेन को सुदृढ़ करते हुए प्रत्येक लाभार्थी तक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के साथ साथ इनके सेवन हेतु जागरूकता भी प्रदान की जाएगी एवम लक्ष्य समूहों के अनुसार पोषण संबंधी जानकारी व परामर्श दी जायेगी। आगे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि  समस्त स्वास्थ्य इकाईयों की ओपीडी/आईपीडी,मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवम छाया वी एच एस एन डी/यू एच एस एन डी सत्र के माध्यम से जन जागरूकता एवम आवश्यक दवाओं का वितरण किया जायेगा।बैठक को मौजूद अधिकारियों से कहा कि सभी उपकेन्द्र और ब्लॉकवार गर्भवती, धात्री महिलाओ और सैम बच्चों को ड्यू लिस्ट तैयार करने के साथ साथ सभी चिकित्सक, एएनएम, स्टॉफ नर्स और आशा का आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण और संवेदीकरण कर लिया जाएगा। अभियान के दौरान एवम पश्चात एएनएम आशा और आंगनबाड़ी द्वारा लाभार्थियों को मोबिलाइज किया जायेगा साथ ही अभियान पश्चात लाभार्थियों का फॉलोअप भी किया जाएगा।जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सत्रों पर वजन मशीन,इन्फेंटोमीटर, स्टेडियोमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। एनीमिया से ग्रसित कमजोर गर्भवती महिलाओं एवं सैम से ग्रसित बच्चों के यंहा आशा के साथ संयुक्त गृह भ्रमण कर पोषण परामर्श देने के साथ साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा पोषक आहार की भी वितरण किया जायेगा।इस मौके पर एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, चिकित्सा अधीक्षक, डीपीएम, डीसीपीएम सहित सीडीपीओ, एच ई ओ,बीपीएम, बीसीपीएम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *