Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 02 जून 2023 (सू0वि0) – विज्ञप्ति संख्या-03
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य शाहिद जमाल ने अवगत कराया है कि जनपद के मत्स्य पालन/व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में 29 परियोजनाओं एवं निषादराज बोट योजना में आनलॉइन आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल 30 मई से जन सामान्य के लिए खोल दिया गया है। लाभ प्राप्त करने के लिए परियोजना सम्बन्धित विस्तृत जानकारी पात्रता एवं गाइड लाइन विभागीय पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट पर प्रर्दशित है, इसके अलावा जनपदीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, द्वितीय तल, विकास भवन जौनपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में महिला/अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 60 प्रतिशत तथा अन्य जाति के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान व निषादराज बोट योजना में सभी को 40 प्रतिशत अनुदान देय होगा। परियोजना लागत की शेष धनराशि लाभार्थी को स्वयं के संसाधन या बैंक से ऋण लेकर करना होगा। आवेदन विभागीय वेबसाइट www.fisheries.up.gov.in/www.fisheriesup.org पर 15 जून 2023 तक किया जा सकता है।