Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव : अभाकाम ने मनाया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सारंग का जन्मदिन मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया
जौनपुर : घर मे किसी बड़े बुजुर्ग का होना , भगवान के होने जैसा है, उनका आशीर्वाद हमे सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। बड़े बुजुर्ग हमारी धरोहर है उनका सदैव सम्मान होना चाहिए। उपरोक्त बाते अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को संबोधित करते हुए कही।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कैलाश नारायण सारंग के जन्म जयंती पर मातृ पितृ भक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सरोज श्रीवास्तव ने कहा कि सारंग साहब पूरा जीवन कायस्थों के लिए जिये, उनका सपना था कि काश्मीर से कन्या कुमारी तक कायस्थ एक जुट हो। उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है। संजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, एस सी लाल, दया शंकर निगम आदि वक्ताओं ने सारंग साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाज मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कायस्थ समाज के संतोष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, शरद श्रीवास्तव एडवोकेट, योगेश चंद्र श्रीवास्तव, आनंद मोहन श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, शिव पूजन अस्थाना को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्य क्रम के अंत मे अयोध्या की दिवंगत छात्रा आन्या श्रीवास्तव के लिए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही सरकार से मांग की गई कि आन्या को न्याय मिले और दोषियों को सजा दी जाय।
इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, जय आनंद, शशि श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव चुम्मन, राकेश श्रीवास्तव चुन्नू, पंकज श्रीवास्तव हैपी, चंद्र मोह श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, राजेश श्रीवास्तव गुलगुल, दिनेश श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव,सचिन श्रीवास्तव आदि स्वजातीय बंधु उपस्तिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन महसचिव संजय अस्थाना ने किया ।