जौनपुर। एआटीओ विभाग लर्निंग लाईसेंस बनाने के नये नियम को धता बताते हुए अपनी जेब भरने के लिए आवेदको के जेब पर खुलेआम डाका डाल रहा है। पांच सौ रूपये रिश्वत लेकर लाईसंेस जारी कर रहा है, जो आवेदक नये नियम के तहत ऑन लाइन टेस्ट देकर आवेेदन करता है तो उसके टेस्ट में बैक से आवाज आना बताकर कैंसिल कर दिया जा रहा है। विभाग के इस मनमानी रवैये के चलते योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है। प्रदेश भर में आरटीओ कार्यालय में लनिंग लाइसेंस बनवाने वाले उमड़ रही युवाओं की भीड़ को कम करने व दलाली प्रथा पर रोक लगाने के लिए योगी सरकार ने ऑनलाइन आवेदन और टेस्ट देने का नियम बनाया है। लेकिन जौनपुर एआरटीओ विभाग योगी सरकार के इस नये नियम को दरकिनार करके अपने हिसाब से लार्निगं लाईसेंस जारी कर रहा है।
विभागीय सूत्रो के अनुसार लार्निगं लाईसंेस के लिए सरकार ने साढ़े तीन सौ रूपये निर्धारित किया है लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अपने खास दलालो के माध्यम से नौ सौ से एक हजार रूपये वसूल रहे है। जो आवेदक नये नियम के तहत ऑनलाइन आवेदन और टेस्ट देता है उसके बैक ग्राउण्ड से आवाज आना बताकर आवेदन कैंसिल कर दिया जा रहा है जिसके कारण मजबूरी में आवेदक रिवश्वत देकर लाईसेंस बनवा रहे है।
इस मामले पर एआरटीओ का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने मोबाईल फोन रिसीव नही किया।
सरकार के नये नियम के अनुसार
परिवहन विभाग लगातार डीएल बनवाने की प्रक्रिया का आसान करने के लिए प्रयास कर रही है। इस ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए विभाग ने पिछले दिने ये व्यवस्था लागू की है कि अब लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदक को टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। आवेदक घर बैठे ही टेस्ट दे सकता है और टेस्ट के नतीजे के आधार पर आरटीओ आवेदक का लर्निंग लाइसेंस बना के उसके पते पर भेज देगा। अभी तक लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद आरटीओ कार्यालय आयोजित टेस्ट के लिए आवेदक को कार्यालय जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा।
ये है नई व्यवस्था
पुरानी प्रक्रिया के तहत आरटीओ की वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद आरटीओ की ओर से बायोमेट्रिकर व टेस्ट के लिए आवेदव को डेट दी जाती थी जिस डेट पर जाकर आवेदक टेस्ट देता था। लेकिन अब आवेदन करने के साथ ही आवेदक को आरटीओ की ओर से ऑनलाइन टेस्ट के लिए डेट बता दी जाएगी जिस दिन आवेदक आरटीओ की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है। अगर आवेदक टेस्ट में पास होगा तो आरटीओ आवेदक के पते पर लर्निंग लाइसेंस भेज देगा।