जिला व निजी चिकित्सालय में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा : जरुरत पड़ने पर ही धूप में निकले बच्चे व बुजुर्ग – डा. सैनी 

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या ।धूप में बच्चे व बुजुर्ग बाहर निकलने से परहेज करें।क्योंकि इस गर्मी में खासकर बच्चे व बुजुर्ग बीमार हो सकते है।क्योंकि इस समय  बीमारी अपना पांव पसार रही है। इधर जिला चिकित्सालय में पिछले दो दिनों में लगभग एक दर्जन से अधिक डायरिया से पीड़ित बच्चे भर्ती है।इसके अलावा निजी चिकित्सालय में डायरिया से पीड़ित कई बच्चों का इलाज चल रहा है।जिला चिकित्सालय में सबसे अधिक शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों से डायरिया से पीड़ित बच्चे भर्ती है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों के अलावा बुजुर्ग भी इस रोग से काफी संख्या में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उनकी दशा और गंभीर तब और हो जा रही है जब वे कम पैसों के लालच में झोलाछाप डॉक्टर से अपना इलाज कराने में लगे रहते है। जिसके चलते उनका सही इलाज न होने पर उनकी दशा और गंभीर हो जाती है। कुल मिलाकर इस समय अगर देखा जाए तो डायरिया धीरे धीरे जिले में अपना पांव पसार रहा है। इस समय फैलने वाले रोगो के बारे में जानकारी देते हुए शहर के चिकित्सक डाक्टर राम जी सैनी ने बताया कि इस गर्मी में डायरिया,हीट स्ट्रोक सहित कई बीमारियां फैलती है।इस बीमारी से खासकर छोटे छोटे बच्चे ग्रसित रहते है।उन्होंने बताया कि इसमें रोगी के शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिसके चलते रोगी चक्कर आना,जी मिचलाना, मुंह सूखना जैसे प्रारम्भिक लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके अलावा रोगी को उल्टी, दस्त बार बार आती है। जिसके चलते रोगी काफी कमजोर हो जाता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी बच्चों या अन्य व्यक्तियों को इस तरह का लक्षण दिखाई दे तो वह तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करे। उन्होंने बताया कि चिकित्सक से संपर्क करने के अलावा रोगी इस समय खासकर तरल पदार्थ, तरबूज, खरबूजा,खीरा,ककड़ी, मट्ठा, नींबू पानी, इलेक्ट्राल का घोल आदि का सेवन करें। खासकर शरीर में पानी की कमी नहीं होने दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *