Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुल्तानपुर- कुड़वार पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा।दिवंगत मां को और परवरिश कर रहे पिता को गालियां देने पर किशोर ने दागी थी गोली।आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करने से आहत चल रहा था परिवार। दिव्यांग राजकमल तिवारी निवासी तिवारीपुर मठिया हत्याकांड का खुलासा। बीते 21 मई को मारी गई थी गोली।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत। कुड़वार थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल बोले,किशोर राज पांडे उर्फ मनीष पांड़े पुत्र माता प्रसाद मतऊ पांड़े निवासी पूरे बेनी माधव नरवा पार मजरे कुड़वार को दिव्यांग राजकमल तिवारी हत्याकांड में तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।न्यायालय के आदेश पर आरोपी को भेजा गया बाल संरक्षण गृह अयोध्या।