Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुल्तानपुर- नासिक से नेपाल जा रही टूरिस्ट बस में लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर बड़ा हादसा। चालक ने खोया आपा,भोर में बस खड़ी ट्रक में जा घुसी। महाराष्ट्र के नासिक निवासी अधेड़ महिला की मौत,।तीन गंभीर रूप से जख्मी,भेजे गए जिला अस्पताल। चांदा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा और ईसीपुर गांव के बीच हुआ हादसा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों का मौके पर लगा जमावड़ा,ट्रैफिक जाम। चांदा कोतवाल श्रीनिवास पांडे बोले,मृतक और घायल के नासिक के परिजनों को दी जा रही सूचना।