जेईई एडवांस परीक्षा में अर्पित को मिली सफलता पर प्रधानाचार्य परिषद

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जेईई एडवांस परीक्षा में अर्पित को मिली सफलता पर प्रधानाचार्य परिषद ने जताया हर्ष

जौनपुर। जेईई एडवांस की परीक्षाफल में जिले के रहने वाले अर्पित कुमार ने 399 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है नगर के विशेश्वरपुर पचहटिया निवासी अर्पित के पिता अरविंद कुमार ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वहीं इनकी मां निर्मला देवी गृहणी हैं। अर्पित ने अपनी पढ़ाई दसवीं सेंट पैट्रिक स्कूल जौनपुर एवं 12वी सीएचएस बनारस से किया है। 12 वी के बाद। साल की तैयारी कोटा मैं एलन कैरियर कोचिंग संस्थान से किया है। इस साल पहली बार एडवांस का पेपर दिया जिसमें 114 नंबर आए हैं। जनरल रैंक 13000 और एससी में 399 रैंक आई है। अर्पित ने हर दिन कोचिंग के अलावा लगभग 5-6 घंटे की स्वाध्याय के माध्यम से पढ़ाई करते रहेl अपनी सफलता का श्रेय माता श्रीमती निर्मला देवी को देना चाहूंगा जो साथ में 1 साल साथ रहकर उचित मार्गदर्शन करती रही है। वही पिताजी समय-समय पर हौसला बढ़ाते रहें और प्रेरित करते रहें उनका भी योगदान सराहनीय रहा है ।इस खुशी में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के वॉइस प्रेसिडेंट डॉ सुबास चंद्र की अध्यक्षता में बीआरपी इंटर कॉलेज के सभागार में बैठक कर प्रधानाचार्य डॉ जय प्रकाश सिंह बाबा डॉ राकेश सिंह डॉ शंकराचार्य तिवारी डॉ राकेश सिंह बीबीपुर डॉ ओ पी शाही डॉ राकेश सिंह शेरवा डॉ राकेश सिंह सिरसी डॉ ईश्वर यादव डॉ नीरज डॉ भैया लाल सरोज नीरज यादव डॉ अलमदार शिव भूषण चौबे अमरेज सिंह डॉ जोखन सिंह डॉ नितयेन्नद सिंह आलोक सिंह आदि ने प्रधानाचार्य पुत्र की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नताव्यक्त करते हूए पूरे परिवार सहित बच्चे को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *