सुएज इंडिया ने मुख्यमंत्री आवास के निकट सिविल हॉस्पिटल एरिया सहित शहर के कई स्थानों पर बरसात से जलभराव न होने देने के लिए तैयारी शुरु की शहर के 72 हॉटस्पॉट को चिन्हित कर सीवर सफाई शुरू की ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। राजधानी में सीवर मेंटेनेंस की कार्यदाई संस्था सुएज इंडिया ने मुख्यमंत्री आवास से लेकर सिविल अस्पताल के आस पास बरसात से होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पहले से ही महत्वपूर्ण कदम उठा लिए है। इस इलाके में स्थानीय आबादी की अनुमानित संख्या लगभग पांच हजार से ज्यादा है| साथ ही इस सड़क से रोजाना लगभग 10 हजार लोगों का ट्रैफिक आवागमन करता है और इसके अलावा बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल में मरीजो एवं तीमारदारो का भी आवागमन होता है। इस कार्य का उद्देश्य आम जनता को बरसात के जलभराव से होने वाली परेशानियों से बचाना है। मानसून को देखते हुए सुएज इंडिया ने शहर के 72 स्थानों को चिन्हित करके जहां जलभराव की दिक़्क़त ज़्यादा होती थी वहाँ सीवर सफ़ाई करवा दी है। इसके अतिरिक्त, सुएज इंडिया ने जल निकासी प्रणाली को मजबूती प्रदान करने और उसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए सिविल अस्पताल क्षेत्र में दो नए सीवर चैंबर्स का निर्माण शुरू करवा दिया है। ये सीवर चैंबर्स पानी के नियमित प्रवाह को बनाए रखेंगे, जिससे भारी बारिश के दौरान जलभराव का खतरा शून्य हो जाएगा। मानसून सीज़न को देखते हुए सुएज इंडिया ने प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव को कम करने के लिए व्यापक उपाय शुरू किए हैं। कंपनी ने सीवर लाइनों को साफ़ करने और उसके स्रोत पर ही समस्या को खत्म करने के लिए सुपर सकर और जेटिंग मशीन सहित अत्याधुनिक सफाई उपकरण तैनात किए हैं। इन शक्तिशाली मशीनों का उपयोग सीवर लाइनों में पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा सुएज इंडिया ने उन इलाकों में भी जलभराव की रोकथाम के लिए मशीनों से सफ़ाई करवा दी है, जहां तेज बारिश के चलते जलभराव होता था। इन इलाकों में एम डी स्कूल, बैक साइड फैज़ुल्लागंज- 2, मुर्तजा हुसैन रोड, याहियागंज जोन-2, 60 फिट रोड, जानकीपुरम, कामाख्या स्कूल, शंकरपुरवा , कंघी वाली गली, राजा बाजार और पटेल नगर, इस्माइलगंज-1 प्रमुख है। सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजेश मठपाल ने इस कार्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, पिछले वर्ष इस क्षेत्र में काफी बरसात के द्वारा जलभराव हुआ था| हम मुख्यमंत्री आवास एवं सिविल अस्पताल सहित अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अत्याधुनिक मशीनों को तैनात करके और सिविल अस्पताल के पास दो अतिरिक्त चैंबर्स का निर्माण शुरू करवा दिया है| हमारा लक्ष्य स्थानीय आबादी के साथ-साथ इस इलाके में अस्पताल आने वालों को होने वाली असुविधा को दूर करना है।”

Getting your Trinity Audio player ready...

सुएज इंडिया ने मुख्यमंत्री आवास के निकट सिविल हॉस्पिटल एरिया सहित शहर के कई स्थानों पर बरसात से जलभराव न होने देने के लिए तैयारी शुरु की

शहर के 72 हॉटस्पॉट को चिन्हित कर सीवर सफाई शुरू की

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राजधानी में सीवर मेंटेनेंस की कार्यदाई संस्था सुएज इंडिया ने मुख्यमंत्री आवास से लेकर सिविल अस्पताल के आस पास बरसात से होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पहले से ही महत्वपूर्ण कदम उठा लिए है। इस इलाके में स्थानीय आबादी की अनुमानित संख्या लगभग पांच हजार से ज्यादा है| साथ ही इस सड़क से रोजाना लगभग 10 हजार लोगों का ट्रैफिक आवागमन करता है और इसके अलावा बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल में मरीजो एवं तीमारदारो का भी आवागमन होता है। इस कार्य का उद्देश्य आम जनता को बरसात के जलभराव से होने वाली परेशानियों से बचाना है। मानसून को देखते हुए सुएज इंडिया ने शहर के 72 स्थानों को चिन्हित करके जहां जलभराव की दिक़्क़त ज़्यादा होती थी वहाँ सीवर सफ़ाई करवा दी है।

इसके अतिरिक्त, सुएज इंडिया ने जल निकासी प्रणाली को मजबूती प्रदान करने और उसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए सिविल अस्पताल क्षेत्र में दो नए सीवर चैंबर्स का निर्माण शुरू करवा दिया है। ये सीवर चैंबर्स पानी के नियमित प्रवाह को बनाए रखेंगे, जिससे भारी बारिश के दौरान जलभराव का खतरा शून्य हो जाएगा।

मानसून सीज़न को देखते हुए सुएज इंडिया ने प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव को कम करने के लिए व्यापक उपाय शुरू किए हैं। कंपनी ने सीवर लाइनों को साफ़ करने और उसके स्रोत पर ही समस्या को खत्म करने के लिए सुपर सकर और जेटिंग मशीन सहित अत्याधुनिक सफाई उपकरण तैनात किए हैं। इन शक्तिशाली मशीनों का उपयोग सीवर लाइनों में पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

इसके अलावा सुएज इंडिया ने उन इलाकों में भी जलभराव की रोकथाम के लिए मशीनों से सफ़ाई करवा दी है, जहां तेज बारिश के चलते जलभराव होता था। इन इलाकों में एम डी स्कूल, बैक साइड फैज़ुल्लागंज- 2, मुर्तजा हुसैन रोड, याहियागंज जोन-2, 60 फिट रोड, जानकीपुरम, कामाख्या स्कूल, शंकरपुरवा , कंघी वाली गली, राजा बाजार और पटेल नगर, इस्माइलगंज-1 प्रमुख है।

सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजेश मठपाल ने इस कार्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, पिछले वर्ष इस क्षेत्र में काफी बरसात के द्वारा जलभराव हुआ था| हम मुख्यमंत्री आवास एवं सिविल अस्पताल सहित अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अत्याधुनिक मशीनों को तैनात करके और सिविल अस्पताल के पास दो अतिरिक्त चैंबर्स का निर्माण शुरू करवा दिया है| हमारा लक्ष्य स्थानीय आबादी के साथ-साथ इस इलाके में अस्पताल आने वालों को होने वाली असुविधा को दूर करना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *