जनपदीय टास्क फोर्स द्वारा 83 विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख

विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जनपदीय टास्क फोर्स द्वारा 83 विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

जौनपुर कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पत्र के क्रम मे उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद मे संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण व संचालित कार्यक्रमों की प्रगति के अनुश्रवण हेतु 13 जुलाई, 2023 को जनपद मे कार्यरत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक को मिलाकर जनपदीय टास्कफोर्स का गठन कर विकास खण्ड- बरसठी व रामपुर मे अवस्थित उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों मे सघन निरीक्षण अभियान चलाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- विद्यालय मे शुद्ध पेयजल, कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक उपस्थिति, छात्र नामांकन, विद्यालय निपुण कार्ययोजना आदि की प्रगति का निरीक्षण किया गया। गठित जनपदीय टास्क फोर्स द्वारा कुल 83 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमे 01 प्रधानाध्यापक, 04 सहायक अध्यापक, 05 शिक्षामित्र व 03 अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक/शिक्षामित्र/अनुदेशक का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये उक्त के सम्बंध मे अपना स्पष्टीकरण सात दिवस के अन्दर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपलब्ध कराने हेतु निर्देश निर्गत किये गये। विद्यालय पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को जनपदीय टास्क फोर्स द्वारा छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा-यू-डायस़, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपदीय टास्क फोर्स के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा प्राथमिक विद्यालय बनगाँव पट्टी, वि0क्षे0 बदलापुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में रंगाई-पुताई पायी गयी। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा पाया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों को आधुनिक विधा से शिक्षित करने हेतु स्मार्ट कक्षा-कक्ष का उद्घाटन किया गया। विद्यालय के छात्र बहुत ही अनुशासित पाये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय मे किये जा रहे नवाचार हेतु प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों की प्रशंसा करने के साथ-साथ विद्यालय पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा- यू-डायस़, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *