Getting your Trinity Audio player ready...
|
भटपुरा रसूलपुर में वृहद वृक्षारोपण एवं इंटरलॉकिंग लोकार्पण महोत्सव हुआ संपन्न
उमाकान्त लाला , ब्यूरो चीफ
शाहजहांपुर :: सिंधौली ब्लाक की ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में रविवार को महात्मा मार्ग , पंडित राम प्रसाद बिस्मिल मार्ग , घुरई लाल शर्मा मार्ग , बाबू सिंह मार्ग का लोकार्पण सांसद अरुण सागर , एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव , महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा , वीआईपी ग्रुप की अध्यक्ष तराना जमाल , मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह , जिला विकास अधिकारी पवन कुमार , परियोजना निर्देशक अवधेश राम , खंड विकास अधिकारी अभिषेक अग्रवाल ने ग्राम पंचायत में पहुंचकर किया । सभी ने ग्राम की सुंदरता व सफाई व्यवस्था देखकर प्रधान की तारीफ की तथा गाँव के सभी चबूतरो पर वृक्षारोपण का कार्य करने के बाद गांव की 51 निर्धन महिलाओं को पानी एवं धूप से बचने हेतु छाते का वितरण भी किया । ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने गांव में पहुंचे सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया । प्रधान गुप्ता ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत स्वच्छ एवं हरियाली युक्त ग्राम पंचायत है l हमारी ग्राम सभा में 4 लाख पापुलर के पेड़ लगे हुए हैं पूरा गांव हरा भरा है । और हम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2100 पौधे अपनी ग्राम पंचायत में लगाने जा रहे हैं l हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस बार बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया है । इसी के चलते हमने बड़े धूमधाम से वृहद वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में वीआईपी ग्रुप बा गुड मॉर्निंग बाकर ग्रुप के सभी सदस्य डॉ दीपा दीक्षित , डॉ दीपा सक्सेना , डॉ बृजेंद्र सक्सेना , हेमा अग्रवाल , अनुज देव गुप्ता , अजय गुप्ता , नीतू गुप्ता , चंद्रमणि गुप्ता , पार्षद मनीष गुप्ता , नुजहत अंजुम , रिद्धि बहल , अमरजीत कौर , नेहा यादव सक्सेना , अनिल सिंह , वेद प्रकाश गुप्ता , सचिन बाथम , शिल्पी गुप्ता , क्षमा बर्मा , नेहा गुप्ता , डॉक्टर अनिल त्रेहन , प्रदीप मेहरोत्रा , इंद्रजीत सक्सेना , अमरीश शुक्ला , दीपक पांडे , अनिल बाजपेई “वाण” , पूर्व कैप्टन प्रमोद गुप्ता , रिद्धि , गुरमीत कौर , दीपक मेहरोत्रा , आदित्य शुक्ला , प्रदुम्न गुप्ता , राजेश गुप्ता , विकास गुप्ता , ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार , टीए मनरेगा अवधेश कुमार , अभिनय गुप्ता , कुलदीप गुप्ता , सूरज, मनीष ,अवधेश शुक्ला ,सागर ,अभिषेक , प्रधान अभय यादव नियामतपुर , सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।