Getting your Trinity Audio player ready...
|
पूर्वोत्तर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलमंत्री को संबोधित सुझाव पत्र महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को सौंपा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार के रेल मंत्री को सम्बोधित सुझाव पत्र में सरयू साकेत एक्सप्रेस जो मनकापुर से प्रयागराज एवं प्रयागराज से मनकापुर तक आती-जाती है ट्रेन का विस्तार गोण्डा जंक्शन किये जाने जिससे देवीपाटन मण्डल के लाखों यात्री गोण्डा से प्रयागराज तक की यात्रा कर सकें, बहराइच से वाराणसी एवं वाराणसी जंक्शन से बहराइच वाया गोण्डा तक आने जाने वाली इण्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शिवदयालगंज कटरा में करते हुए अविलम्ब संचालन शुरू किये जाने, गोण्डा से कानपुर तक वाया बाराबंकी लखनऊ मेमो/पैसन्जर ट्रेन का संचालन अविलम्ब शुरू कराये जाने, गोण्डा से नई दिल्ली एवं नई दिल्ली से गोण्डा तक राजधानी या ए0सी0 सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किये जाने, 12569/12570 इण्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक, जरवल रोड एवं बुढ़वल जंक्शन पर किया जाये, गोण्डा कचेहरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के नाम किये जाने, अधिवक्ताओं, व्यापारियों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं की सुविधा हेतु बाघ एक्सप्रेस एवं आम्रपाली एक्सप्रेस/मेल का ठहराव गोण्डा कचेहरी रेलवे स्टेशन पर किया जाये, मैलानी जं0 से लखनऊ जं0 के बीच रेल यात्रियों की सुविधा हेतु इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कराये जाने, गोण्डा जंक्शन परिसर में रेलवे की खाली पड़ी जमीनों पर अविलम्ब अतिक्रमण हटाने एवं रेलवे आवासों में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाय, गोण्डा जंक्शन पर पुराने माल गोदाम पर चल रहे यात्री प्लेटफार्म का निर्माण शीघ्र पूरा कराये जाने, जिससे गोण्डा लखनऊ तथा लखनऊ गोण्डा तक आवागमन हेतु मेमो ट्रेन का संचालन अविलम्ब शुरू हो सके। मनकापुर जंक्शन स्टेशन पर बाघ, अमरनाथ एवं गोरखधाम एक्सप्रेस का ठहराव किया जाये, लखनऊ मण्डल कार्यालय में 3-3 अपर मण्डल रेल महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। इनमें से एक अपर मण्डल रेल महाप्रबंधक को स्थानान्तरित करके गोण्डा में नियुक्त किये जाने। क्योंकि यहां पहले से ही मण्डल कार्यालय स्थापित करने हेतु, गोण्डा रेलवे चिकित्सालय में डाक्टरों एवं दवाइयों का अभाव है। रेल कर्मचारियों की सुविधा हेतु डाक्टरों की नियुक्ति करते हुए रेल द्वारा निर्धारित अच्छी कम्पनी की दवाईयां उपलब्ध कराये जाने, रेल आवासों की खराब स्थिति के कारण कई घटनाएं घट रही हैं कहीं छत गिर गई है तो कई मकानों पर दीवारों पर दरार आ गयी है। रेलवे कर्मचारियों के लिए निर्मित लगभग 1700 आवासीय स्थल एवं सड़क स्थानीय निर्माण, इंजीनियरिंग एवं प्रकाश विभाग में कार्यरत उदासीन रेल अधिकारियों एवं वर्षाें से तैनात कर्मचारियों की उदासीनता के कारण जर्जर एवं खराब स्थ्ज्ञिति में हो गये हैं। इसका पुर्निर्माण कराये जाने, गोण्डा, करनैलगंज, इटियाथोक, बभनान, मसकनवा समेत कई स्थानों पर रेलवे की जमीनों एवं कालोनियों पर बाहरी व्यक्तियों का कब्जा है। कब्जेदारों को हटाकर व्यवसायिक केन्द्र बनाकर सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के आश्रितों को आवंटित किये जाने, करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक गाड़ी संख्या-11112/1111 सुसाशन एक्सप्रेस का ठहराव किये जाने, पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन की ओर आने जाने वाली सभी जर्जर सड़कों को दुरूस्त किये जाने, गोण्डा जंक्शन रेलवे परिक्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था शून्य है। रेलवे प्रकाश विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी अपने कार्य के प्रति गम्भीर नहीं है। जिससे आमजनमानस को समय-समय पर असुविधा होने के साथ-साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ता है। गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 4, 5 की ओर एक रेल यात्री टिकट सेवा केन्द्र स्थापित किये जाने का आग्रह किया है। विशाल अग्रवाल, उमेश श्रीवास्तव, अर्जुन कश्यप, देवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।