शव मिलने के 24 घण्टे बाद शर्ट के कॉलर के स्टीकर के जरिये हुई मृतक की शिनाख्त।

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

शव मिलने के 24 घण्टे बाद शर्ट के कॉलर के स्टीकर के जरिये हुई मृतक की शिनाख्त।

चौकियां धाम में बेटी का मुंडन कराने आया था युवक, अवसाद में होने के कारण फांसी लगाकर दी जान।

जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर के छोटे जंगल में बुधवार की शाम को पेड़ से लटकते मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने कर लिया।
बीते 19 जुलाई, बुधवार की शाम को मीरपुर के छोटे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकते मिला था। पुलिस शव को मर्चरी हाउस में रखवा कर शिनाख्त में जुटी थी। पुलिस शर्ट के स्टीकर पर लिखे पते के जरिये परिजनों से संपर्क किया। तब उक्त मृतक युवक की पहचान सुल्तानपुर जनपद के दिनेश कुमार निषाद 34 पुत्र स्व0 राम प्यारे ग्राम बलुआ करोंदिया थाना कोतवाली सुल्तानपुर के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक बीते 16 जुलाई रविवार को मृतक अपने परिवार के साथ अपनी पुत्री का मुंडन करवाने चौकियां आया था। दिनेश धाम में घूमने के लिए निकला। काफी देर बाद जब वह नही आया तो परिजन खोजबीन किये उसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना देकर विंध्यवासिनी धाम निकल गए। दर्शन के बाद परिवार सोमवार को घर पहुच गया। परिजनों को यह आशंका थी कि हो सकता है भीड़ में बिछड़ गया होगा। घर आ जायेगा। जब दिनेश घर नही पहुचा तो परिजन पुनः जौनपुर आकर चौकियां के आस- पास इलाको में खोजबीन किये। लेकिन कुछ जानकारी नही हो पाई। इसी बीच पुलिस शर्ट पर लगे स्टीकर के जरिये परिजनों से संपर्क कर लिया। परिजन लाइन बाजार थाने आ गए और पुलिस के साथ मर्चरी हाउस पहुचकर मृतक की शिनाख्त किये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। रिपोर्ट में भी गले में फांसी लगाकर मरने की बात सामने आई। परिजनों ने भी पुलिस को एक तहरीर लिखकर दिया जिसमें कहा कि मृतक पहले से भी अवसाद में था। परिजनों द्वारा दर्शन पूजन के बाद रवाना हो जाने के बाद परेशान होकर फांसी लगा लिया होगा। परिजन शव को लेकर सुल्तानपुर चले गए।
प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजय वर्मा ने बताया कि परिजनों ने खुद बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सुल्तानपुर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *