अर्थव्यवस्था को लेकर 27 जुलाई को कार्यशाला आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख

विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

अर्थव्यवस्था को लेकर 27 जुलाई को कार्यशाला आयोजित

जौनपुर अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस क्रम में भारत सरकार के कार्यक्रम व कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से विभिन्न सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण कराये जा रहे हैं।
सर्वेक्षण से जुड़ी इकाइयों व उनके उत्पाद से जुड़े आंकड़ों के आकलन करने वाले विभागों की कार्यशाला 27 जुलाई 2023 पूर्वाह्न 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, एन0एस0ओ0 भारत सरकार के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक कारखाना, सहायक श्रम आयुक्त, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा व जिला सूचना अधिकारी सदस्य हैं।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र संयोजक तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सदस्य सचिव बनाए गए हैं। उक्त कार्यक्रम में समस्त कारखानों के पदाधिकारी, श्रमिक संगठन, होटल एवं रेस्टोरेन्ट, चिट्स फण्ड सोसाइटी, समस्त व्यापार मण्डल, समस्त सहकारी समिति, समस्त परिवहन ट्रेड यूनियन, प्लाइवुड एशोसिएशन, डॉक्टर एशोसिएशन/नर्सिंग एशोसिएशन/मेडिकल स्टोर एशोसिएशन के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है तथा आर्थिक विकास में इनका सुझाव अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *