Getting your Trinity Audio player ready...
|
पनीर पेटीज में हड्डी मिलने के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रद्द हो सकती है स्टार बेकरी का लाइसेंस
फोटो
अयोध्या।मंगलवार की शाम कोतवाली नगर क्षेत्र के रीडगंज गुलाबबाड़ी मैदान के सामने पनीर पेटीज खाने आये दो युवकों द्वारा आरोप के मुताबिक पनीर पेटीज में हड्डी पाया गया।इससे पहले यह गंभीर मामला दबता कि दोनो युवकों द्वारा पनीर पेटीज में हड्डी मिलने का विरोध किया।इस घटना आग की तरह आसपास क्षेत्र में फैले गई।उक्त दुकान पर संतोष दूबे सहित अन्य लोगों ने इस घटना का विरोध किया।बताते चलें कि मंगलवार शाम कोतवाली नगर क्षेत्र में गुलाब बाड़ी के पास स्थित बेकरी की दुकान पर शिवनगर निवासी अभिनव तिवारी अपने मित्र अर्पित तिवारी के साथ पनीर पेटीज खाने गया था जिसमें खाने के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी निकली।अभिनव तिवारी ने जब स्टार बेकरी के मालिक से शिकायत किया तो आरोप के मुताबिक बेकरी के मालिक ने अभिनव व उसके मित्र अर्पित तिवारी के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज झगड़ा पर उतर आए और अपने कर्मचारियों के साथ उसको घेर कर मारने पीटने की धमकी देने लगे।अभिनव तिवारी किसी तरह से जान बचाकर थाना कोतवाली नगर में घटना के सम्बंध में स्टार बेकरी के मालिक व उनके अन्य कर्मियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने स्टर बेकरी के मालिक व अन्य कर्मियों के खिलाफमुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।फ़ूड डिपार्टमेंट भी इस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक फ़ूड डिपार्टमेंट ने वेज से निर्मित खाद्य पदार्थों को बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया था। परंतु इसके बावजूद वहां पर नॉनवेज भी बिक रहा था। इस घटना ने फूड विभाग व पुलिस प्रशासन की पोल पट्टी खोल कर दिया है।मालूम हो कि प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है सावन माह में खुले रुप से नानवेज,मांस,आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगे।परंतु राम नगरी में उत्तर प्रदेश सरकार का कोई आदेश का असर नहीं दिखाई दे रहा है।फिलहाल इस घटना के चलते स्थानीय लोगों मे स्टार बेकरी स्वामी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। वही इस पवित्र सावन माह में फूड विभाग, पुलिस प्रशासन के लचर कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है।