31 जुलाई से पूर्व वाहन डीलर्स बना ले सड़क सुरक्षा कार्नर

Getting your Trinity Audio player ready...

31 जुलाई से पूर्व वाहन डीलर्स बना ले सड़क सुरक्षा कार्नर – आरटीओ ऋतु सिंह

औचक निरीक्षण के दौरान आरटीओ ऋतु सिंह ने दिया सख्त निर्देश।

अयोध्या।बुधवार को आरटीओ ऋतु सिंह द्वारा वाहन शोरूम्स का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान शहर के वाहन शोरूम्स में सड़क सुरक्षा कार्नर न बनाए जाने पर आरटीओ श्रीमती सिंह द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई और आगामी 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा कार्नर व सेल्फी प्वाइंटस आदि बनवाकर वाहन क्रेताओं के अलावा पूछताछ हेतु आने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाए,उन्हें ऑडियो विजुअल माध्यम से सड़क पर वाहन चलाने,यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाए तथा हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया जाए। आरटीओ श्रीमती सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए साथ में मौजूद एआरटीओ प्रशासन आरपी सिह से कहा कि आगामी 31 जुलाई से पूर्व तक व्यक्तिगत रूप से इसकी मानीटरिंग कर इस कार्य को पूर्ण कराने का दायित्व उनका होगा।इस दौरान वहां मौजूद पंजीयन लिपिक प्रदीप को भी निर्देशों का अनुपालन तथा पंजीयन संबंधी सभी प्रक्रिया समयांतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी वाहन डीलर्स को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था तथा विगत 17 जुलाई को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के उद्घाटन के साथ साथ बैठक कर डीलर्स को यह कार्य शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए थे और इसके साथ ही साथ सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई थी।आरटीओ ऋतु सिंह द्वारा सभी शोरूम मैनेजर्स को एम.वी एक्ट और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के बारे में बताते हुए यह भी हिदायत दी गई कि बिना पंजीयन यदि वाहन की डिलीवरी दी गई तो सक्षम अधिकारी द्वारा ट्रेड सर्टिफिकेट निरस्त कर दिया जाएगा।आरटीओ ऋतु सिंह द्वारा मारुति,महिंद्रा और टाटा मोटर्स शोरूम में औचक निरीक्षण किए जाने की सूचना से अन्य वाहन शोरूम्स में भी खलबली मच गई।औचक निरीक्षण के दौरान आरटीओ ने वहां मौजूद बुजुर्ग,युवा महिलाओं और उनके साथ आए बच्चों से भी बातचीत कर मौजूद लोगों में यातायात नियमों से संबंधित पंफलेट वितरित कराया और इसके साथ-साथ नियमों के बारे में जागरूक भी किया।आरटीओ ऋतु सिंह ने एचएसआरपी प्लेट हेतु भी शीघ्र सभी वाहनों में प्लेट फिक्स कराकर पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं जिससे वाहन स्वामियों को चालान आदि समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *