Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुख्यमंत्री भगवंत मान जी जो सुबह से शाम तक इंसाफ की बात करते हैं लेकिन कहां है इंसाफ – राजीव जोली खोसला
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लुधियाना,पंजाब।ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव राजीव जोली खोसला ने बताया कि मृतक किसान भाई सुखविंदर जी के परिवार से मिलने के लिए लुधियाना जिला पुलिस मुख्यालय के सामने नई दिल्ली से ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन काउंसिल के नेशनल चेयरमैन डॉक्टर नरूला के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कितने दिन होने के बावजूद प्रशासन ने अभी भी आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। यह इस देश का दुर्भाग्य है कि देश के अन्नदाता को कभी भी इंसाफ नहीं मिला, कभी वह दिल्ली की सड़कों पर और कभी खुद अपने पंजाब की सड़कों पर। इंसाफ का कहीं अत्ता पता नहीं उल्टा जैन परिवार को प्रशासन की तरफ से हर तरह की मदद की जा रही है और प्रशासन की मदद से ही दोषियों को बचाया जा रहा है। बड़े दुख से कहना पड़ता है सारे देश का पेट भरने वाला अन्नदाता आज जहर खाने को मजबूर है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी जो सुबह से शाम तक इंसाफ की बात करते हैं लेकिन कहां है इंसाफ? इस मौके पर उन्होंने किसान नेताओं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया और जल्द ही इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को दखल देने के लिए कहा। इस मौके पर किसान नेताओं ने साथ देने के लिए उनका धन्यवाद किया।