अतरौरा गांव में हर घर से मिट्टी हुआ एकत्रित।
क्राइम चीफ़ ब्यूरो – धनन्जय विश्वकर्मा
जौनपुर।
विकास खण्ड शाहगंज क्षेत्र के अतरौरा गांव में मेरा माटी मेरा देश के तहत घर-घर से मिट्टी एकत्रित किया गया और इस दौरान करीब दश दर्जन घरों से मिट्टी एकत्रित हुआ । यह मिट्टी दिल्ली में अमृत वाटिका के लिए बनाने के लिए हर ब्लॉक से भेजी जा रही है।
अतरौरा ग्राम प्रधान कैलासी देवी, पूर्व प्रधान फकरे आलम,पूर्व BDC राजेन्द्र सिंह (राजू), व भाजपा बूथ अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, सरोजा पाठक महिला मोर्चा अध्यक्ष, मोहम्मद जिशान(प्रधान प्रतिनिधि), के अगुवाई में मेरा माटी मेरा देश के तहत राजेन्द्र सिंह के घर से कलश में माटी एकत्रित करना प्रारम्भ हुआ जो ग्राम पंचायत अतरौरा में लगभग दश दर्जन से ज्यादा घरों से मेरी माटी लेकर मेरा देश अभियान सम्पन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों को इसके लिए संकल्प दिलाया और कहा कि देश में अभी ऐसे बहुत वीर सपूत जो आजादी के लिए शहीद हुए हैं उन्हे सम्मान देने के लिए उनके याद मे सरकार दिल्ली मे अमृत वाटिका बनाने का कार्य कर रही है। जिसके लिए पूरे प्रदेश के सभी ब्लॉकों से गांव गांव घर-घर जाकर मिट्टी इकट्ठा किया जा रहा है। जो दिल्ली भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें सब लोग सहयोग दें । इसके साथ ही अतरौरा गांव में घर-घर जाकर मिट्टी इकट्ठा किया गया। इस दौरान शिवाकांत पाठक, मोनू पाठक, चन्द्रकला पाठक, सुरसत्ती सिंह, अशोक सिंह,अनिल पाठक, शिवदीप सिंह, सुरेन्द्र प्रजपति, तुफेल अहमद, जावेद ख़ान, दिनेश गुप्ता, लालमन गुप्ता, जमशेद खान, जुम्मन अली, अयूब, मोहम्मद एहसान, मोनू विश्वकर्मा, नशेरुद्दीन, रशीद शाह, सोभावती सिंह, सुभद्रा गुप्ता,आबुतलहा, कल्लन, प्रीतम गौतम, संजय कुमार,आदि ग्रामवासी मेरी माटी मेरा देश के तहत आयोजन में मौजूद रहें।