Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाने जाने हेतु संस्थान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
प्रो सोनिया नित्यानंद, निर्देशक डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सभी शैक्षिक, गैर शैक्षिक, आधिकारिक गण, एमबीबीएस एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को अहिंसा के प्रति जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कराई गईl
डीन प्रो. प्रद्युमन सिंह एवं सीएमएस प्रो. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे मुख्त्या पोस्टर प्रतियोग्तिया, नुक्कड़ नाटक, एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा’ श्रमदान का राष्ट्रीय आह्वान भी किया और पोस्टर विजातिताओ को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्र वेलफेयर समिति से डॉ विभा गंगवार ( फिजियोलॉजी) और प्रो शैली महाजन (दंत चिकित्सा,आयोजन सचिव) ने संस्थान के अन्य सदस्य जिनमे मुख्ताया प्रो विनीता मित्तल (माइक्रोबायोलॉजी), प्रो धर्मेंद्र श्रीवास्तव( ctvs), डॉ इति स्थापक ( एनाटोमी),डॉ मनीष कुलश्रेष्ठ ( बायोकेमिस्ट्री), डॉ अनामिका ( एनाटोमी), निमिशा सोनकर( डॉयरेक्टर कैंप), सुमन सिंह (नर्सिंग ऑफिसर), अखिलेंद्र वर्मा, अभिषेक पांडे, एमबीबीएस एवं बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी , संस्थान के संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ मिलकर संस्थान के आस पास के इलाको में श्रमदान किया एवम झाड़ू लगा के गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को ‘स्वच्छांजलि’ दी। यह सब कार्यक्रम यूजीसी, राज्यपाल सचिवालय उत्तर प्रदेश एवं आयुष्मान भारत के अंतर्गत करवाए गए और सबने अपनी जियो टैग फोटो खींच कर , सिटिजन पोर्टल https://swachhatahiseva.com/ पर अपलोड कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।