Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती पर पुलिस मुख्यालय में समारोह सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। दो अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर, लखनऊ विस्तार में सादगी के साथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं बैण्ड द्वारा रामधुन बजाई गई तथा गाँधी जी के लोकप्रिय भजन गाये गये।
उक्त समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर द्वारा महात्मा गाँधी जी के आदर्शों, सिद्धान्तों पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस मुख्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उपहार भेंट किया गया।