इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2021-22 की राष्ट्रीय प्रदर्शनी से उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालय से पूजा चयनित

Getting your Trinity Audio player ready...

*इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2021-22 की राष्ट्रीय प्रदर्शनी से उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालय से पूजा चयनित*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2021 के राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन दिनाँक 9 से 10 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया
जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश से कुल 10 राज्य स्तरीय विजेताओं को अपने नवाचारी मॉडल को शोकेश करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें लखनऊ मण्डल से सर्वाधिक 3 प्रतिभागी सम्मिलित हुए,साथ ही अयोध्या मण्डल से *बाराबंकी जनपद के विकास खण्ड सिरौली गौसपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय अगेहरा की कक्षा 8 की छात्रा पूजा* को अपने नकाचारी मॉडल को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में भारतवर्ष के सभी राज्यों से कुल 441 प्रतिभागियों को अपने अपने मॉडल शोकेश करने का अवसर प्राप्त हुआ जिनके मूल्यांकन के लिए एन0आई0एफ0 द्वारा उच्च कोटि के वैज्ञानिकों की एक बड़ी टीम लगाई गई थी।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी से पूरे भारतवर्ष से कुल 60 उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद की *पूजा* एकमात्र है
★पूजा ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नवाचारी *नवाचारी थ्रेसर-भूसा पृथक्करण मशीन* का मॉडल प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया,
डॉ0 दिनेश कुमार ने बताया कि पूजा के नवाचारी मॉडल की विशेषता ये रही कि प्रत्येक वर्ष गेहूँ की मड़ाई के समय थ्रेसर मशीन से निकलने वाले भूसे व भूसे के साथ वातावरण में प्रदूषण के रूप में फैलने वाले धूल गर्दों को रोकना है,इन्हीं धूल गर्दों से उत्तर प्रदेश राज्य की एक बड़ी आबादी अस्थमा जैसी कई बीमारियों का शिकार भी होती हैं।
अब पूजा को पूरे भारतवर्ष से चयनित 60 उत्कृष्ट मॉडल्स में अपने मॉडल को राष्ट्रपति भवन में शोकेश करने का अवसर प्राप्त होगा।
पूजा की इस ऐतिहासिक सफ़लता पर शिक्षा निदेशक बेसिक/माध्यमिक डॉ0महेंद्र देव,ने बधाई दी,साथ ही इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना द्वारा पूरे प्रदेश के बच्चों को लाभान्वित करने के अधिक से अधिक प्रयास करने पर बल दिया।
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश से चयनित सभी 10 प्रतिभागियों को प्रतिभाग करवाने के लिए निदेशक कार्यालय 18 पार्क रोड के सहायक निदेशक राम शंकर व पटल प्रभारी विपिन कुशवाहा बच्चों के साथ रहे।डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि अब पूजा के नवाचारी मॉडल से राष्ट्रहित की जितनी भी संभावनाएं हो सकती हैं,उनपर एन0आई0एफ0 की टीम विचार करेगी और उससे होने वाले लाभ से पूजा को भी लाभान्वित करने पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *