राज बहादुर विकल जी की स्मृति में उनके पैतृक गांव रायपुर में विनोबा सेवा आश्रम द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य मेला – बिश्शन कुमार

Getting your Trinity Audio player ready...

*राज बहादुर विकल जी की स्मृति में उनके पैतृक गांव रायपुर में विनोबा सेवा आश्रम द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य मेला: बिश्शन कुमार*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

शाहजहांपुर। व्यक्ति की जीवन यात्रा विराम या जारी रखना उसके हांथ में भले नहीं है लेकिन उसको लोग जीवन के बाद भी याद करें यह उसके हांथ में है। व्यक्ति के अच्छे कामों को समाज कई सदी तक याद रखता है। शहीद नगरी के वीर रस के प्रख्यात राष्ट्रीय कवि राजबहादुर विकल के जन्मगाँव रायपुर के लोगों ने आज हुआवे और कैफ इंडिया के माध्यम से वोडोहार्ट संस्था के सौजन्य से विनोबा सेवा आश्रम बरतारा की ओर से मोबाइल हेल्थ क्लीनिक वैन जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य कई माह से कर रही है। वह सचल अस्पताल आज जब विकल जी के पैतृक गांव रायपुर पहुंचा। तो गांव के लोगों ने वैन पर सेवा देने पहुंचे एम बी बी एस डा पंकज कुमार मीणा, फार्मेसिस्ट डा. संजीव कुमार सक्सेना , विनोबा सेवा आश्रम के निदेशक बिस्शन कुमार और सहयोगी अभिषेक कुमार का जन सेवा केंद्र रायपुर में स्वागत हुआ। जनसेवा केंद्र रायपुर के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह गांव आज बहुत खुश है कि यहां की सरजमीं पर पैदा हुए श्री राजबहादुर विकल का नाम देश में काव्यक्षेत्र में रोशन हुआ। यहां का बच्चा बच्चा अपने को।गौरवान्वित महसूस करता है। गांव के ही पूर्व प्रधानाध्यापक ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि विनोबा सेवा आश्रम इस प्रकार के सेवा कार्य गत चालीस वर्ष से करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि विनोबा सेवा आश्रम संस्था ने जिस गांव को सेवा के लिए चुना है उस गांव का सामाजिक आर्थिक और नैतिक विकास अवश्यंभावी है। इसका जीता जागता प्रमाण गत वर्ष माननीय राज्यपाल का गांव छीतेपुर में आना हुआ था। विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया से हुई वार्ता के आधार पर बिशन कुमार ने कहा कि गांव रायपुर में विकल सेवा केंद्र की शुरुआत की जायेगी। और गांव के लोगों ने इस केंद्र हेतु जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया ने आज अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आश्रम के सारे कामों में दो महान विभूतियों का आर्शीवाद संरक्षक रूप में प्रतिक्षण मिला है । उनमें स्थानीय स्तर पर पहला नाम विकल जी का है और दूसरा नाम राष्ट्रीय स्तर पर सुश्री निर्मला देशपांडे दीदी का है जिनकी 95 वीं जयंती कल 17 अक्तूबर को विनोबा सेवा आश्रम मनाने जा रहा है। कल छीतेपुर में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। रायपुर में रामपाल, सुबोध गुप्ता ,मनोज, रामलखन गुप्ता ,संतोष ,विष्णु भाई ने विचार व्यक्त किए। सभी का आभार मुनीश अहमद ने दिया। गांव में 91 मरीजों को परीक्षण कर दवाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *