सर्वोदय पात्र में छिपे हैं अहिंसक समाज रचना के बीज: अनिल त्रिवेदी

Getting your Trinity Audio player ready...

सर्वोदय पात्र में छिपे हैं अहिंसक समाज रचना के बीज: अनिल त्रिवेदी

एमआरएससी में पांच दिनी फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

इन्दौर। जीवन के तत्व कपूर की तरह उड़ गये हैं। तन और मन का समन्वय नहीं हो पा रहा है। तकनीक ने जीवन को गतिशील बना दिया है, परंतु संवेदनशीलता में कमी आ गयी है। इस चेतना को जाग्रत करने के लिए अन्न दान के रूप में सर्वोदय पात्र की स्थापना करना पराक्रम का उपक्रम है। इस छोटे-से पात्र में अहिंसक समाज रचना के बीज छिपे हैं।
उक्त विचार वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल त्रिवेदी ने महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ‘अनुशिक्षण’ के प्रथम दिन आयोजित दानं सम विभागः में व्यक्त किए। श्री त्रिवेदी ने कहा कि प्रकृति में सभी की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है। जीव मात्र के लिए खाद्य पदार्थ मौजूद हैं, परंतु मनुष्य की संग्रह और लोभ वृत्ति ने विषमता पैदा कर दी है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि सर्वोदय पात्र विषमता निवारण की ओर बढ़ा एक कदम है। कार्यक्रम के अध्यक्ष कॉलेज के चेयरमेन डॉ.राम श्रीवास्तव ने विज्ञान के विस्तार और समाज के सामने उपस्थित चुनौतियों पर विचार व्यक्त किए। महाराजा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर डॉ.इरा बापना ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर कॉलेज की फैकल्टी, समस्त स्टाफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और विद्यार्थियों ने अन्न दान के रूप में सर्वोदय पात्र में गेहूं का दान किया। एकत्रित गेहूं को जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा। प्रारंभ में डॉ.खुशबू जैन और डॉ.दीप्ति सेठी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ.अनिल गुप्ता, डॉ.दीपक शर्मा, डॉ.मनोज जोशी, प्रो.महिमा जैन, प्रो.शिफा गोयल, डॉ.गीता सूरी, डॉ.संदीप कौर, डॉ.लाल कुमार, प्रो.सीमा शिंत्रे, प्रो.पालि खैरकर, डॉ.सुप्रिय बंडी, प्रो.प्रवीण शर्मा, डॉ.शैलेष हिरवे, प्रो.ऋचा जोशी, प्रो.अश्विनी पाठक, प्रो.विनोद यादव, प्रो.सकीना इंदौरवाला, विनय श्रीवास्तव सहित अनेक प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे। फेकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम में 6 नवंबर को प्रातः 10ः30 बजे डॉ.राम श्रीवास्तव भारत की विदेश नीति: इजराइल-फिलिस्तीन के संदर्भ में व्याख्यान देंगे। सर्वोदय पात्र कार्यक्रम का संचालन डॉ.पुष्पेंद्र दुबे ने किया। आभार डॉ.दीप्ति सेठी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *