मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों का किया गया निरीक्षण

Getting your Trinity Audio player ready...

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों का किया गया निरीक्षण

सांसद लल्लू सिंह से भेंट कर रेल कार्यों से कराया अवगत

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

अयोध्या। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अति महत्वपूर्ण आध्यात्मिक नगर अयोध्या की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में इनकी आधारभूत संरचना में परिवर्तन करते हुए अनेक प्रकार के रेल कार्य एवं विकास परियोजनायें प्रगति पर हैं।इन समस्त कार्यों का निरीक्षण करने के लिए आज दिनांक 05 नवंबर 2023 को मंडल रेल प्रबंधक, डॉ.मनीष थपल्याल का मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या आगमन हुआ।अपने आज के इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने माननीय सांसद,लोकसभा, श्री लल्लू सिंह से भेंट की एवं उनको आगामी वर्ष के माह जनवरी 24 में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विश्व भर से रेल द्वारा अयोध्या आने जाने वाले श्रृद्धालु यात्रियों के दृष्टिगत रेलवे द्वारा की जाने वाली अग्रिम तैयारियों के अंतर्गत बाराबंकी-अयोध्या रेलखंड के दोहरीकरण सहित अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न प्रकार की यात्री सुविधाओं सहित समस्त कार्यों से अवगत कराया।
इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ -अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए बाराबंकी-अयोध्या रेलपथ के दोहरीकरण कार्य एवं ट्रैक की संरक्षा व्यवस्था को बारीकी से परखा तदोपरान्त अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों पर पहुंचकर इन स्टेशनों पर संपन्न होने वाले रेल कार्यों एवं प्रगतिशील कार्यों की विधिवत जानकारी प्राप्त की एवं इनकी समीक्षा करते हुए इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए साथ ही उन्होंने इन सभी कार्यों को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के सर्वोच्च मानकों के साथ संपन्न किए जाने की बात को प्रमुखता से कहा। मंडल रेल प्रबंधक ने अयोध्या कैंट स्टेशन पर नई वाशिंग लाइन,प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के विस्तारीकरण का कार्य, वाराणसी छोर पर बनने वाले नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों को गहनता से परखा एवं आगामी वर्ष अयोध्या नगर में होने वाले आयोजनों को ध्यान में रखते हुए इन दोनों ही स्टेशनों पर रेलयात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली यात्री सुविधाओं के तहत स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था,यात्री होल्डिंग एरिया, शौचालयों की व्यवस्था,स्वच्छता, उद्घोषणा प्रणाली,कर्मचारी प्रबंधन,उचित खानपान,शुद्ध पेयजल आपूर्ति सहित यात्री सुविधा से जुड़े अन्य बिंदुओं का जायजा लिया एवं सुगम रेल परिचालन की व्यवस्थाओं से अवगत हुए।आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के अधिकारियों सहित RITES के अधिकारीगण एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *