Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
कोचिंग संचालक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा दो गिरफ्तार, 3 फरार
1-फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में दे रही दबिश
जौनपुर,18 नवंबर जफराबाद थाना अंतर्गत 11 नवंबर की रात हुई कोचिंग संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने सर्विलांस टीम की सहायता से खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल तीन अन्य अभियुक्त फरार है।पुलिस गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर दविश दे रही है इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 1 पिस्टल व कारतूस .32 बोर बरामद किया है।
घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता ने बताया कि जफराबाद पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा 11 नवंबर की रात्रि कोचिंग क्लास में सोते समय कोचिंग संचालक अजेय कुशवाह पुत्र आलोक मौर्या निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद हत्या के संबंध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा लगातार आपराधियो को पकड़ने के लिये दबिश दी जा रही थी कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि हत्याकाण्ड के मुख्य दोनों अभियुक्त कही भांगने की फिराक में हैं तत्काल पुलिस टीम द्वारा आलखनऊ-वाराणसी रोड पर पहुंच कर गद्दीपुर जाने वाले मार्ग पर अभियुक्तगणों का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद दो लोग पैदल ही आते ही दिखे जिसे मुखबीर द्वारा इशारा कर बताया गया कि ये वही दोनों है इस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों को रात्रि में पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार मृतक अजय के भाई प्रलय मौर्य के दोस्त दर्शन मौर्य की प्रेमिका के घर पर पत्थर फेंका गया था। प्रमिका के कहने पर 11/12 नवम्बर की रात्रि गिरफ्तार दोनो अभियुक्त दर्शन पुत्र कमलेश मौर्या निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद एवं विजय शंकर पुत्र अनिल मिश्रा निवासी फरीदपुर थाना जफराबाद अपने 03 अन्य साथियों के साथ अपने प्रेमिका के घर पर पत्थर फेंके जाने का बदला लेने के लिए आरिषा कोचिंग सेन्टर के संचालक के भाई को अजय मौर्य को गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्यारे अजय के भाई की हत्या करने आये थे लेकिन अजय नही मिला।अभी तीन अभियुक्त फरार है जिनकी तलाश किया जा रहा है।