Getting your Trinity Audio player ready...
|
केनरा बैंक के स्थापना दिवस पर प्राथमिक विद्यालय गोइला में सीएसआर गतिविधि आयोजित की गई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।परिवर्तन लाने/कठिनाइयों और कष्टों को दूर करने की दृष्टि से साथी मनुष्यों के प्रति चिंता और परिवेश के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना हमारे प्रिय संस्थापक श्री अम्मेबल सुब्बाराव पई द्वारा परिकल्पित बैंक के संस्थापक सिद्धांतों में से एक रहा है। हमारे संस्थापक दिवस के अवसर पर इस सिद्धांत को याद करने और हमारे जीवन में फिर से स्थापित करने के लिए, केनरा बैंक गोइला शाखा अपने सक्षम लीडर लखनऊ अंचल प्रमुख आलोक कुमार अग्रवाल और अंचल प्रमुख और क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ प्रथम के सहायक महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना के मार्गदर्शन में शाखा प्रमुख सुम्बुल जलाली और शाखा कर्मचारियों के साथ बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर गोइला गाँव में गोइला प्राइमरी स्कूल के छात्रों को स्वेटर और स्कूल बैग वितरित किए गए, जिसका उद्देश्य गरीब आर्थिक परिवारों से आने वाले बच्चों के लिए स्कूल जाना सुखद अनुभव बनाना था। छात्रों और शिक्षण स्टाफ और स्कूल के निवासियों ने भी उनकी चिंता और पहल के लिए बैंक की बहुत सराहना की है। उत्तर प्रदेश मे केनरा बैंक का अंचल कार्यालय जुलाई1989 मे 259 शाखाओं और मंडल कार्यालयों के साथ शुरू हुआ था। समय के साथ साथ बैंकिंग व्यवसाय और ग्राहकों की संख्या में। तेजी से बढ़ोत्तरी होने पर प्रत्येक जिले मे बैंक की शाखाओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई और आज के समय उत्तर प्रदेश मे कुल शाखाएँ और कार्यालयों की संख्या 969 हो गयी, जिसमे लखनऊ अंचल मे 474 और आगरा अंचल मे 495 शाखाएँ अपनी जमा तथा ऋण योजनाओं मे 325 उत्पादों के साथ ग्राहकों की हर क्षेत्र मे सेवा कर आज सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों मे अग्रणी बैंक बन कर उभरा है।