Getting your Trinity Audio player ready...
|
हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा… भजन पर खूब झूमे श्रद्धालु
हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है…
खाटू श्याम महोत्सव में भगवान खाटू नरेश की झांकियों के साथ रात भर भजनों से महोत्सव स्थल रहा गुंजायमान
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)
श्री खाटू श्याम बालाजी परिवार पिहानी की ओर से गत रात्रि कस्बे के बस स्टैंड स्थित जूनियर हाई स्कूल सेल्फी प्वाइंट पर भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने किया। संकीर्तन महोत्सव में श्याम ज्योति प्रज्वलित की गई और मंगलवार की रात 10:00 बजे से बाबा का संकीर्तन शुरू किया गया। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकारों डीके राजा मुरादाबाद मुकेश सांवरिया बरेली, शेफाली द्विवेदी कानपुर, रुद्र दीक्षित लखनऊ, सुनील त्रिवेदी हरदोई,स्मृति मिश्रा शाहजहांपुर,ने अपनी मधुर आवाज से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। कश्यप ब्रदर का म्यूजिकल ग्रुप ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। कलाकारों ने सुंदर भजनों ,हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है…,खाटू वाला श्याम है’, ‘श्रृंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है’, ‘सांवरे सलोने का ना कोई जवाब’, ‘मैं निर्धन तू सेठ सांवरा’ भजन गाया तो
श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी। पंडाल में इत्र और पुष्प वर्षा होती रही। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी व फूलों की होली खेली गई।
कमेटी में आशीष कटियार, सेठ अरुण गुप्ता, रोहित गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अमर कटियार, धीरज गुप्ता, सूरज गुप्ता, शिवपूजन, आदेश दीक्षित, आदर्श सिंह, रामदास कटियार, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, मोहित पटवा, विजय गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता , नीरज सिंह,आदि भक्तों ने भव्य कार्यक्रम की व्यवस्थाएं देखें सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ,अतिरिक्त कोतवाल एख्तियार हुसैन ,उप निरीक्षक अरविंद कुमार पवन सिंह ,संदीप कुमार ,जीतू यज्ञ सैनी, धर्मेंद्र यज्ञ सैनी, विपिन मिश्रा, पिन्कल यज्ञ सैनी पवन गुप्ता आदि भक्तों ने पूरी रात पंडाल में भजनों का आनंद लिया।