एसटीएफ टीम ने करोड़ों की चरस के साथ एक महिला सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

*एसटीएफ टीम ने करोड़ों की चरस के साथ एक महिला सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार*
उमाकान्त लाला , ब्यूरो चीफ
*शाहजहांपुर* :: उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने करोड़ों का चरस किया बरामद, एक महिला सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने नेपाल के तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करोड़ों रुपये की चरस बरामद की है। एसटीएफ को सूचना मिली कि नेपाल से तीन तस्कर चरस की तस्करी करके शाहजहांपुर से गुजरने वाले हैं।
सूचना पर लखनऊ की एसटीएफ ने रोजा पुलिस के साथ मिलकर सुभाष चौराहे के पास घेराबंदी करके चरस के तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जब एसटीएफ ने तस्करों की तलाशी ली तो उनके पास से चरस बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस के द्वारा पकड़े गए तीनों तस्कर नेपाल के रहने वाले हैं।
खास बात यह है कि चरस की तस्करी में शामिल एक महिला तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि तीनों तस्करों के पास से बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड रुपए है। पुलिस के हत्थे चढ़े चरस तस्कर लवराज शर्मा, रमाधीरज ठाकुर व संयोग कुमारी ये नेपाल देश में बांके जिले के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *