Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री राम लला पूजित अक्षत कलश यात्रा केशव नगर, उत्तर भाग, लखनऊ में निकाली गई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अंतर्गत अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत वितरण महोत्सव के उपलक्ष्य में पूजित अक्षत कलश यात्रा केशव नगर उत्तर भाग में निकाली गई। यह यात्रा केशव नगर पुलिस चौकी से विभिन्न मंदिरों से आए पंडितों के मन्त्रोच्चारण से प्रारंभ हुई और नगर के विभिन्न क्षेत्रो से अन्ना मार्केट, गौडभीट, हनुमंतपुरम फैजुल्लागंज से सीतापुर मार्ग होते हुए लगभग 5 कि० मी० यात्रा तय कर केशव नगर पुलिस चौकी पर समापन हुआ ।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्त्ता विनोद बाजपेई , नगर सह संचालक कर्नल शिव बालक द्वारा कलश पूजन एवं ध्वज पूजन किया गया । इस यात्रा का स्वागत नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा भजन कीर्तन के साथ किया गया। श्री राम अकादमी के छात्र एवं छात्राएं घोष वादन करते हुए इस यात्रा में शामिल हुए । इस यात्रा में केशव नगर वासियों के साथ विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व स्थानीय पार्षद प्रियंका, पार्षद प्रतिनिधि अंकुश सम्मिलित हुए ।
इस यात्रा में सायं भाग प्रचारक सतीश , भाग कार्यवाह शुभम ,नगर कार्यवाह राम प्रकाश , नगर संयोजक संजीत ,प्रकाश नारायण ,निरंजन , नीरज ,निर्देश , प्रदीप ,विनोद राय , सुरेन्द्र , , अमरनाथ , छोटेलाल आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।