Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर/अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की दो अदद लॉकेट पीली धातु बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) आशीष श्रीवास्तव, एवं अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) सैय्यद अली अब्बास एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट पंकज कुमार सिंह के कुशल परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आलमबाग शिवशंकर महादेवन के नेतृत्व में थाना आलमबाग में पंजीकृत मु0अ0सं0- 264/23 धारा 379/411 भादवि का अनावरण करते हुए दुकान मालिक संजय भाटिया के सहयोग से अभियुक्त शिवम द्विवेदी उर्फ उनू पुत्र रामदत्त द्विवेदी नि० ग्रा० नया पुरवा बेनीगंज देहात थाना बेनीगंज हरदोई, स्थायी पता ग्राम हसनापुर जरौली नेवादा थाना साण्डी जनपद हरदोई उम्र
करीब 20 वर्ष को दिनांक 30.12.2023 को हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी करते हुये, गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। अपराध का तरीका- अभियुक्त शिवम द्विवेदी द्वारा अपने सहअभियुक्तों मामी छुन्ना तिवारी पत्नी रतेन्द्र तिवारी स्थायी पता ग्रा० खैरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई व वर्तमान पता नया पुरवा बेनीगंज देहात थाना बेनीगंज जनपद हरदोई तथा अपनी मौसी ऊषा दुबे पत्नी राकेश उर्फ रतेन्द्र दुबे निवासी मो० भगवन्त नगर नियर कोल्ड स्टोर थाना मल्लावा जनपद हरदोई वर्तमान पता नया पुरवा बेनीगंज देहात थाना बेनीगंज जनपद हरदोई के साथ पूर्व नियोजित योजना के तहत दोपहर के समय मवैया स्थित हरिप्रिया ज्वैलर्स के यहाँ दुकान पर पहुँचकर मामी छुन्ना तिवारी तथा मौसी ऊषा दुबे दुकान में दुकानदार से जेवर खरीदने के बहाने जेवर देखने लगी। इसी बीच छुन्ना तिवारी और ऊषा दुबे के सहयोग से शिवम द्विवेदी काउन्टर पर रखी मंगलसूत्र की दो लाकेट जो एक डिब्बे में रखी थी, को शिवम द्विवेदी ने अपनी जेब में रख लिया तभी दुकानदार को शक हो गया और मौके पर वही पर पकड़ लिया और मौका पाकर दोनों महिलाए मौके से भाग गयी।