Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुर्व विधायक ने मोदी सरकार की योजनाओं को ग्राम वासियों को कराया रूबरू
सरकारी योजना व अपने अधिकार के बारे में जान करके ग्रामीण हुए प्रसन्न
देश की उपासना
क्राइम रिपोर्टर धनंजय विश्वकर्मा
जौनपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया जारहा विकसित भारत योजना यात्रा पहुंचा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के विकास खण्ड शाहगंज क्षेत्र तरसावा ग्राम सभा में। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने ग्रामवासियों को बताया कि सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में गांव के गरीब, और शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए गारंटी दी कि जो सरकार की योजनाएं से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ मिलेगा। वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने ग्राम वासियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज से हम लोग एक साथ मिलकर गांव का विकास करेंगे। गांव के विकास से ही भारत का विकास होगा।सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य है।
वर्ष के अन्तिम दिन रविवार को शाहगंज विकास खण्ड क्षेत्र के तरसावा गांव में सरकार की योजनाओं की टोली पहुंची । जिसमें विकास खण्ड शाहगंज (शोधी) के सभी अधिकारी के मौजूदगी में तरसावा गांव के सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं को बताया गया और उन में लगने वाले दस्तावेज के बारे में भी को अवगत कराया गया।
प्रधान प्रतिनिधि रणजीत गौतम उर्फ राजु ने बताया कि जो ग्रामीण विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके हैं। वह अम्बेसडर बनकर दूसरों को भी भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को बताएं कि उन्हें योजनाओं का फायदा किस तरह मिला है।
अरविन्द सिंह ने कहा कि किसान जिस प्रकार उन्नतशील बीच का चयन करके अपने खेतों में बुवाई करते हैं, उसी प्रकार समय-समय पर सिंचाई और फ़सल में रोग से बचाव के लिए दवा का भी छिड़काव करें और अच्छी दवा छिड़काव करने से पैदावार में वृद्धि होगी तथा रोग भी नहीं लगेगा। पाला से बचने के लिए आलू की हल्की सिंचाई और दवा की छिड़काव अवश्य करें।
वहीं गांव में पीएम किसान सम्मन निधि योजना से वंचित रह गए लोगों के दस्तावेज़ में हुई त्रुटियों को सुधारा गया। जिनसे असुविधा न हो सकें।
ग्राम पंचायत अधिकारी अमित यादव ने तरसावा गांव के लोगों को बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पात्र लोगों को आगे आने के लिए कहा। अभी तक जिन लोगों को सरकार द्वारा लाभ नहीं मिला हैं। वह इस मिशन में रजिस्ट्रेशन करवाने पर उनको अवश्य लाभ मिलेगा। जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उनकी मदद हम अर्थात ग्राम सचिव सहित गांव के विकास में लगे सभी लोग करेंगे।
तिलकधारी राजभर ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। आज सौभाग्य है कि जो हमारे गांव तक गारंटी वाली गाड़ी पहुंचा। यह मिसन एक माह में यह यात्रा हजारों गांवों के साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंची है। इनमें छोटे शहर और कस्बे भी हैं। राज्य सरकारें विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने-अपने राज्यों में विस्तार कर रहें हैं।
विकसित भारत योजना यात्रा के मेवालाल चौधरी ने कहा कि गांव में जिन लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो वह अपनी समस्या को अवगत कराए और उसको निदान के लिए उपस्थित टीम निदान करेगी।
श्याम राज राजभर ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत सभी पात्र लोग अपना केवाईसी करवा के लाभ उठाएं । और ड्रोन के माध्यम से किसान के फसलों में उर्वरक तत्वों का छिड़काव हुआ। ड्रोन से रासायनिक खाद छिड़काव को देखकर के किसान हुए प्रश्न। फसलों पर रासायनिक खाद का ड्रोन से छिड़काव को देखने के लिए लगा भारी जमावड़ा।
आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गीता देवी ने सरकार की योजनाओं को लोगों को बताया कि पीएम विश्वकर्म योजना, कन्या सुमंगला योजना, आवास योजना, वृद्धा अवस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, विकलांग पेंशन, बच्चों के टीकाकरण और महिला सशक्तिकरण तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के बारे में विशेष चर्चा किया। कहा कि स्वच्छता से ही व्यक्ति के मस्तिष्क का विशेष वृद्धि होती है।
तरसावा गांव में लाभान्वित हुए दर्जनों लोगों को परिचय पत्र देकर के सम्मानित किया गया और उनको बताया गया कि जो पात्र लोग है उन लोगों को भी सरकार की योजना दिलाने में मददगार होंगे जिससे विकसित और सशक्त भारत बन सके।
विकसित भारत यात्रा के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत गौतम उर्फ राजू और पुर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अरविंद कुमार सिंह, तिलकधारी राजभर, मेवालाल चौधरी श्याम राज राजभर, आदि लोग उपस्थित रहे।