फसलों पर ड्रोन द्वारा रासायनिक खाद्य के छिड़काव देखने पर लगा जमावड़ा

Getting your Trinity Audio player ready...

विकसित भारत योजना यात्रा पहुंचा जौनपुर जिले के अतरौरा गांव

देश की उपासना
क्राइम रिपोर्टर धनंजय विश्वकर्मा

जौनपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया जारहा विकसित भारत योजना यात्रा पहुंचा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के विकास खण्ड शाहगंज क्षेत्र अतरौरा गांव में। सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में गांव के गरीब, और शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए गारंटी दी कि जो सरकार की योजनाएं से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ मिलेगा।

नए वर्ष 2024 के पहले ही दिन सोमवार को अतरौरा गांव में सरकार की योजनाओं की टोली पहुंची । जिसमें विकास खण्ड शाहगंज (शोधी) के सभी अधिकारी के मौजूदगी में अतरौरा गांव के सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं को बताया गया और उन में लगने वाले दस्तावेज के बारे में भी को अवगत कराया गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी अमित यादव ने बताया कि जो ग्रामीण विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके हैं। वह अम्बेसडर बनकर दूसरों को भी भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को बताएं कि उन्हें योजनाओं का फायदा किस तरह मिला है।

किसान सहायक पंकज कुमार ने कहा कि किसान जिस प्रकार उन्नतशील बीच का चयन करके अपने खेतों में बुवाई कर चुके हैं उसी प्रकार समय-समय पर सिंचाई और फ़सल में रोग से बचाव के लिए दवा का भी छिड़काव करें और अच्छी दवा छिड़काव करने से पैदावार में वृद्धि होगी तथा रोग भी नहीं लगेगा। पाला से बचने के लिए आलू की हल्की सिंचाई और दवा की छिड़काव अवश्य करें।
वहीं गांव में पीएम किसान सम्मन निधि योजना से वंचित रह गए लोगों के दस्तावेज़ में हुई त्रुटियों को सुधारा गया। जिनसे असुविधा न हो सकें।

राजेंद्र सिंह (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य) ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। एक माह में यह यात्रा हजारों गांवों के साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंची है। इनमें छोटे शहर और कस्बे भी हैं। राज्य सरकारें विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने-अपने राज्यों में विस्तार कर रहें हैं।

विकसित भारत योजना यात्रा के ब्लाक कोऑर्डिनेटर रामकरण ने कहा कि गांव में जिन लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो वह अपनी समस्या को अवगत काराए और उसके निदान के लिए उपस्थित टीम निदान करेगी। रामकरन ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत सभी पात्र लोग अपना केवाईसी करवा के लाभ उठाएं । और ड्रोन के माध्यम से किसान के फसलों में उर्वरक तत्वों का छिड़काव हुआ। ड्रोन से रासायनिक खाद छिड़काव को देखकर के किसान हुए प्रश्न। फसलों पर रासायनिक खाद का ड्रोन से छिड़काव को देखने के लिए लगा भारी जमावड़ा।

अतरौरा गांव की महिला प्रधान कैलाशी देवी ने आयोजित कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को लोगों को बताया कि पीएम विश्वकर्म योजना, कन्या सुमंगला योजना, आवास योजना, वृद्धा अवस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, विकलांग पेंशन, बच्चों के टीकाकरण और महिला सशक्तिकरण तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के बारे में विशेष चर्चा किया। कहा कि स्वच्छता से ही व्यक्ति के मस्तिष्क का विशेष वृद्धि होती है।
अतरौरा गांव में लाभान्वित हुए दर्जनों लोगों को परिचय पत्र देकर के सम्मानित किया गया और उनको बताया गया कि जो पात्र लोग है उन लोगों को भी सरकार की योजना दिलाने में मददगार होंगे जिससे विकसित और सशक्त भारत बन सके।
विकसित भारत यात्रा के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कैलाश देवी, कमलाकांत (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर), अमित यादव (पंचायत सेक्रेटरी) दुर्ग विजय (ADO कोऑपरेटिव), कविता देवी (आशा), सरिता सिंह (आंगनबाड़ी), मधु मालती (ANM), विकास यादव (सप्लाई विभाग) करीना कुमारी (पंचायत सहायक), पंकज कुमार (कृषि विभाग), राजेंद्र सिंह, जीशान अहमद, अनिल पाठक, फकरे आलम (पूर्व प्रधान), रणजीत गौतम उर्फ राजू प्रधान (तरसावा), सत्यपाल गौतम, अनिकेत गौतम, भीम गौतम, अबू बकर ख़ान, विवेक यादव, मोनू विश्वकर्मा, सरोजा पाठक, जमशेद ख़ान, शाहिद, प्रीतम, रामदवर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *