प्रोफेसर सोनिया नित्यानन्द ने स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदाताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को नव वर्ष की बधाई दी

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रोफेसर सोनिया नित्यानन्द ने स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदाताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को नव वर्ष की बधाई दी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पूर्व वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनाँक 01.01.2024 को ”नववर्ष” के उपलक्ष्य में जनहित एवं मरीजों के हित में बिना किसी प्रतिस्थानी के जरूरतमंद मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया गया।
डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ के फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र/छात्राओं एवं अन्य के द्वारा 2014 से नववर्श का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया जाता है। इस क्रम में पिछले वर्श की भाँति इस वर्श भी फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र/छात्राओं एवं अन्य द्वारा आज भी दिनाँक 01, जनवरी 2024 को नववर्श का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया गया एवं संस्थान के फैकल्टी/डॉक्टर, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। षिविर का उद्घाटन पूर्वाहन 11ः00 बजे संस्थान की निदेषक प्रोफेसर सोनिया नित्यानन्द के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए0के0 सिंह, डॉ0 दिनकर कुलश्रेश्ठ, डॉ0 स्वागत महापात्रा, डॉ0 सुजीत राय, संस्थान के अन्य फैकल्टी/डॉक्टर, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पूर्व की भाँति इस वर्श भी 01, जनवरी 2024 को रक्तकोश (हॉस्पिटल ब्लॉक), गोमती नगर, लखनऊ की ओर से मरीजों के हित में बिना प्रतिस्थानी जरूरतमंद मरीजों रक्त एवं रक्त अवयव उपलब्ध कराया गया। रक्त कोष प्रभारी डा वी के शर्मा ने बताया कि शिविर में 49 रक्तदान हुआ, रक्तदाताओं में फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, एम0बी0बी0एस0 छात्र/छात्रायें, कर्मचारी एवं अन्य शामिल थे।
संस्थान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्नलिखित कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया l

01. मीना जौहरी 09. विमलेष कुषवाहा
02. जितेन्द्र पाल 10. रणविजय मौर्या
03. निमिशा सोनकर 11. अरूण चौधरी
04. अरूण कुमार श्रीवास्तव 12. अखिलेन्द्र वर्मा
05. बृजेष कुमार 13. श्रवण
06. मोहित कुमार 14. अनीता
07. विनय तिवारी 15. मंजू
08. प्रदीप कुमार 16. प्रीति

संस्थान की निदेषक प्रोफेसर सोनिया नित्यानन्द ने स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को नव वर्ष की बधाई देते हुये कहा कि संस्थान का रक्तकोष दिन-प्रतिदिन मरीजों के हित के लिए विश्वस्तरीय मापदण्डों के अनुसार एवं नवीनतम तकनीक के द्वारा जाँच करके रक्त एवं रक्त अवयव उपलब्ध करा रहा है, इसके लिए उन्होंने रक्तकोष की तारीफ की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के सिंह, एडिशनल चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुजीत राय ,रक्त कोष प्रभारी डा वी के शर्मा व अन्य चिकित्सक और अधिकारी/ कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
शाम 5 बजे तक 80 यूनिट बिना रिप्लेसमेंट के जरूरतमंद मरीजों को दिया जा चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *