किसानों भाईयों के लिए सलाह

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 09 जनवरी 2024 (सू0वि0)- जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने जनपद के किसानों को सलाह दी है कि वर्तमान समय में मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते फसल कीट और रोगों से प्रभावित हो सकता है इसको ध्यान में रखते हुए इनका नियंत्रण जरुरी है। गेहूँ की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु बुवाई के 25-30 दिन के बाद खरपतवारनाशी रसायनों का प्रयोग करें। सरसों में माहूँ कीट की रोकथाम हेतु यलो स्टिकी टेप का प्रयोग करें अथवा नीम ऑयल 0.15 प्रतिशत ई० सी० 2.5 लीटर/हेक्टयर की दर से प्रयोग करे। सरसों में अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग के नियंत्रण हेतु मैन्कोजेब 75 प्रतिशत डब्ल्यू0पी0 की 2 किग्रा मात्रा प्रति हेक्टयर की दर से छिड़काव करे। मसूर में माहूँ कीट के नियंत्रण हेतु सरसों की तरह दवाओ का प्रयोग करें। मटर में बुकनी रोग के नियंत्रण हेतु गंधक 80 प्रतिशत 2 किग्रा०/हेक्टयर की दर से छिड़काव करे। चना में धब्बा रोग के रोकथाम हेतु कॉपर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत डब्ल्यू0पी0 की 3 किग्रा मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टयर की दर से छिड़काव करे।
जब हवा न चल रही हो मौसम शांत हो तो पाला पड़ने की सम्भावना रहती है। ऐसे में मेड़ो पर धुवाँ करे फसलो की सिचाई कर दे। किसान भाई अपने नजदीकी कृषि रक्षा इकाई से सम्पर्क कर उपलब्ध रसायन अनुदान पर प्राप्त कर सकते है। कीट/रोग की समस्या का समाधान पाने हेतु टोल फ्री व्हाट्सअप नंबर 9452247111 पर अपनी समस्या भेजकर निःशुल्क समाधान प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *