Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एंव भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद शामली पर पंजीकृत मु०अ०सं० 398/2023 में वाँछित आई०एस०आई० एजेन्ट एस०टी०एफ० द्वारा गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस०टी०एफ० उ०प्र० को आई०एस०आई० आतंकी संगठन से मिलकर एक आपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलाहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एवं भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली, जनपद शामली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 398/2023 धारा 420/121ए/153ए/295ए भादवि व 13/18 विधि विरूद्ध क्रिया क्लाप (निवारण) अधिनियम 1967 एव मु०अ०सं० 372/2023 धारा 489ए/489वी/489सी / 120बी भादवि में वांछित आई०एस०आई० के एजेन्ट को थाना कोतवाली बुढाना जनपद मु०नगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- तहसीम उर्फ मोटा पुत्र नसीम अहमद नि० बर्फवाली गली नौकुओं रोड मोमीनपुरा, थाना कोतवाली, जनपद शामली।
गिरफ्तारी का स्थान /दिनांक:-
मेरठ-करनाल रोड स्थित गढी शखावत चौराहा थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर
दिनांक 16-08-2023 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से आई०एस०आई० से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलाहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एंव भारत की आन्तरिक व बाहय सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में बडी घटना को अन्जाम देने वाले अपराधी कलीम पुत्र नसीम अहमद नि० बर्फवाली गली नौकुओं रोड मोमीनपुरा, थाना कोतवाली, जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद शामली पर मु0अ0सं0 398/2023 धारा 420/121ए/153ए/295ए भादवि व 13/18 विधि विरुद्ध किया क्लाप (निवारण) अधिनियम 1967 पंजीकृत कराया गया था।
दिनांक 02-08-2023 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को थाना कोतवाली जनपद शामली
क्षेत्र से 06,08,300/- की कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा सहित 01 शातिर अपराधी इमरान
पुत्र महबूब नि० मौहल्ला नोकुआँ बर्फ खाने वाली गली रसीदिया मस्जिद, थाना
कोतवाली, जनपद शामली को 06,08,300/- रूपये की नकली भारतीय करेंसी एंव 01 अदद
मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया था।
उपरोक्त दोनों अभियोगों में अपराधी तहसीम उर्फ मोटा पुत्र नसीम अहमद नि० बर्फवाली गली नौकुओं रोड मोमीनपुरा, थाना कोतवाली जनपद शामली फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ
फील्ड यूनिट मेरठ के निर्देशन निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 10-01-2024 को एसटीएफ की टीम आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में जनपद मुजफ्फरनगर में मामूर थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने वाला आई०एस०आई० एजेन्ट मेरठ-करनाल रोड स्थित गढी शखावत चौराहा, थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर के पास मौजूद है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर की निशादेही पर आई०एस०आई० एजेन्ट तहसीम को गिरफ्तार कर लिया गया।