Getting your Trinity Audio player ready...
|
*लखनऊ विश्वविद्यालय के 9 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 9 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट प्लैनेट स्पार्क एवं इंडियामार्ट कंपनी मे हुआ।
चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि प्लैनेट स्पार्क कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) के 2 छात्रों (अक्षिता सिंह एवं श्रेया मिश्रा) और बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के 3 छात्रों (सुप्रिया तिवारी, कुणाल सिंह एवं आकांक्षा सिंह) एवं बीसीए के छात्र आदर्श मिश्रा का चयन बिज़नेस डेवलपमेंट कॉउंसलर के पद पर 6.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ | साथ ही इंडियामार्ट कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए (आईएमएस) के 2 छात्रों (प्रियंका सिंह एवं हर्षित निगम) और एमबीए (लुंबा) के 1 छात्र (अमन दीक्षित) का चयन एग्जीक्यूटिव- क्लाइंट सर्विस के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।